Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

अंगीठी बनी काल ,ठंड से बचने के लिए जलाई अंगीठी दम घुटने से दो की मौत


हिसार

हिसार के कैंट के पास रेलवे कॉलोनी में सर्दी से बचाव के लिए दो युवक रात को अंगीठी जलाकर सो गए। जिसके चलते दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डायल 112 की टीम पहुंची। जिसके बाद मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया।


मृतकों की पहचान तवरेज मोहम्मद (करीब 31) और शिव धनी (29) के रूप में हुई है। दोनों यूपी के रहने वाले थे। दोनों सातरोड स्टेशन पर क्रेन ऑपरेटर का काम करते थे तथा काफी समय से हिसार कैंट के पास रेलवे कॉलोनी में किराए के कमरे में रहते थे।


कड़ाके की पड़ रही ठंड के चलते दोनों रात को अंगीठी जलाकर कमरे में सो गए। कमरा पूरी तरह से बंद होने के चलते अंगीठी से निकलने वाली जानलेवा गैस बाहर नहीं निकल पाई। जिसके चलते दोनों का दम घुट गया। सुबह कमरे में कोई हलचल न होने के कारण और कमरा बंद होने के चलते पड़ोसी कमरे में रहने वाले मनोज और राधेश्याम ने देखा। अंदर से कमरा बंद मिला। कमरे में अंगीठी और दोनों युवक मृत मिले।

Opmerkingen


bottom of page