डबवाली
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा पंजाब विधानसभा चुनावों में अग्रवाल वैश्य समाज के चार विधायक चुने जाने पर गांधी चौक में शाखा अध्यक्ष प्रीतम बांसल की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। संस्था के पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने सभा में बोलते हुुए कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज की राजनीति में बढ़ती भागीदारी से समाज राजनीतिक क्षेत्र में मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था की महिला अध्यक्ष नीना मित्तल राजपुरा, डा. विजय सिंगला मानसा, अजय गुप्ता श्री अमृतसर साहब एवं वीरेंद्र गोयल एडवोकेट ने लहरा गागा भारी मतों से विजय प्राप्त कर विधायक बनकर समाज का गौरव बढ़ाया है। सिंगला ने कहा कि उनकी संस्था गैर राजनीतिक संस्था है जोकि सदैव राष्ट्र व समाजहित के लिए कार्य करती है।
उन्होंने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज के प्रत्येक पुरुष/ महिला को राजनीति में शामिल होकर राष्ट्र, समाज की सेवा के साथ-साथ लोकतंत्र की मजबूती के लिए कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन, कुलदेवी मां लक्ष्मी की जयघोष करते हुए उपस्थित जनसमूह में लड्डू वितरित किए गए। मौके पर पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ गर्ग, दविंद्र मित्तल, सुभाष मित्तल, ओमप्रकाश सिंगला, कृष्ण गर्ग बीकेओ, अमित सिंगला, चंदन सिंगला, राजीव बांसल बॉबी, अंकुर गर्ग, शंकर बांसल, डा. जीडी जिंदल, मदन लाल गुप्ता, विजय बांसल, अशोक गर्ग, भीमसेन गर्ग, तरसेम गर्ग भीटीवाला, अशोक सिंगला, राजकुमार गर्ग, राकेश बांसल, पवन गार्गी, सुरेश जिंदल, सेठ सुरेश मित्तल सहित बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने सभा में उपस्थित होकर खुशी का जश्न मनाया।
Comments