Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा शहीदी चौक में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन


डबवाली

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा सोमवार को शहीदी चौक में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन शाखाध्यक्ष प्रीतम बांसल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इसमें सुप्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा. वरुण जिंदल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज हमें इस पावन अवसर पर संकल्प करना चाहिए कि समाज में जो भी बुराइयां हैं उन्हें खत्म करने एवं समाज में फैल रहे नशे का हर स्तर पर विरोध करके नशे को जड़ मूल से समाप्त करने में सहयोग करेंगे, यही हमारी शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर संस्था का डा. वरूण जिंदल को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। संस्था के सचिव पंकज गोयल ने बताया कि श्री अरोड़वंश सभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह सेठी, पंजाब नेशनल बैंक के रिटायर्ड सहमहाप्रबंधक परमजीत कोचर, श्री गौशाला प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेश जिंदल, श्री राम बाग में शव वाहन एवं हाल का निर्माण करवाने वाले सुशील बांसल पैट्रो डीलर, नगरपरिषद चुनावों में सबसे कम आयु के वार्ड न. 1 के पार्षद बने अरुण गर्ग, संत बाबा श्री रामगिर जी महाराज सेवा समिति के चेयरमैन कृष्ण मैहता, नामधारी समुदाय के प्रतिनिधि शीतल सिंह नामधारी, 21 बार रक्तदान करने वाले दिव्यांग सतपाल सत्ता, शहर की विभिन्न संस्थाओं को समय-समय पर आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले 93 वर्षीय वयोवृद्ध रामनाथ जिंदल को गगनभेदी नारों की गूंज के बीच सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहर के सुप्रसिद्ध अधिवक्ता राजेंद्र गुप्ता एवं श्री ब्राह्मण सभा के महामंत्र मोहन लाल कौशिक ने भी विचार रखे।

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने कहा कि विश्व विख्यात उद्योगपति एवं कुरूक्षेत्र से सांसद रहे नवीन जिंदल द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में दायर याचिका के आधार पर 26 जनवरी 2002 से प्रत्येक भारतीय नागरिक को व्यक्तिगत अपने निवास एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान पर तिरंगा लहराने का अधिकार प्राप्त हुआ। यही नहीं नवीन जिंदल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को दिन एवं रात के समय फहराने के लिए वर्ष 2009 में भारत सरकार के गृह विभाग को पत्र लिखा गया। इस पर गृह विभाग द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को दिन एवं रात में फहराने की अनुमति प्रदान की गई। अब भारत सरकार द्वारा 20 जुलाई 2022 को इसकी अधिसूचना जारी कर इस अधिकार को विधिवत स्वीकृति दे दी गई है जिसका श्रेय नवीन जिंदल को जाता है। इस अवसर पर शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर शहीदी चौक में स्थापित भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की। समारोह के समापन पर लड्डू वितरित किए गए। संस्था के अध्यक्ष प्रीतम बांसल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Comments


bottom of page