रोहतक : आए दिन ठग नए-नए तरीके से ठगी कर रहे है जहां रोहतक जिले में महिला से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने पहले महिला को फोन कर उसके खाते से पेन कार्ड लिंक नहीं होने की बात बताई और खाता बंद होने का डर भी दिखाया। जब महिला पेन कार्ड को खाते से लिंक करने लगी तो उसका फोन हैंग हो गया और 20 हजार रुपए कटने का मैसेज मिला।
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोहतक के तिलक नगर में रहती है। 21 दिसंबर को उसके फोन पर एक कॉल आई। सामने वाले ने कहा कि एसबीआई अकाउंट से पेन कार्ड लिंक नहीं है। पेन कार्ड नहीं होने के कारण बैंक खाता बंद कर दिया जाएगा। अगर योनो ऐप प्रयोग करते हो तो उससे ही पेन कार्ड लिंक हो जागा। जिस पर अरूणा ने हामी भरते हुए कहा कि वह योनो ऐप प्रयोग करती है। इसके बाद योनो एप खेलते ही उसका फोन हैंग हो गया। इसके बाद फोन पर 20 हजार रुपए कटने का मैसेज आया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
Comments