Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

अक्स उत्थान केंद्र में सामाजिक प्रकल्प के तहत 58 बच्चों में स्टेशनरी व खाने का सामान वितरित


डबवाली

लायंस क्लब अक्स द्वारा चौहान नगर में स्थित अक्स उत्थान केंद्र में आयोजित सामाजिक प्रकल्प के तहत बच्चों में स्टेशनरी व खाने का सामान वितरित किया गया। यह जानकारी देते हुए लायंस क्लब अक्स के प्रधान अरविंद्र सिंह मोंगा (टोनू) ने बताया कि चौहान नगर में क्लब द्वारा पिछले कई वर्षों से अक्स उत्थान केंद्र चलाया जा रहा है। इसमें मैडम रत्ना कोछड़ की देखरेख में बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को उनकी बेटी सहर कौर का जन्म दिन था जिसे उन्होंने उत्थान केंद्र केे बच्चों के साथ ही सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर लायंस क्लब संगठन के प्रांतीय महासचिव सतीश जग्गा व रीजन चेयरमैन मुकेश गोयल ने पहुंचकर अक्स उत्थान केंद्र व आसपास क्षेत्र के 58 बच्चों में स्टेशनरी व खाने का सामान वितरित किया एवं सहर कौर को भी जन्मदिन की बधाई दी। संबोधन में सतीश जग्गा ने कहा कि बच्चों के जन्मदिन व अन्य ऐसे मौकों पर सभी को जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर उनके साथ अपनी खुशियां सांझा करनी चाहिए। मौके पर क्लब सचिव डा. आशीष गर्ग, कोषाध्यक्ष ऋषि मित्तल, एडीशनल सचिव परम धुन्ना, ऋषि पपनेजा, राकेश गोयल, पंकज पिंचु मैहता, सुशील मैहता, पंकज मैहता, सुरेश नागपाल, सतीश गर्ग, गगनप्रीत कौर मोंगा, वंदना मित्तल, डा. निशा गर्ग, डा. प्रिया मिगलानी, गिफ्टी मैहता, शैफी गुंबर, रबीता नागपाल के अलावा बच्चों में मैवलीन कौर मोंगा, भव्य मिगलानी, वरदान गुंबर, प्रियांश मैहता, मयंक मैहता, नायशा सेठी, अक्स उत्थान केंद्र के स्टाफ में मैडम प्रवीण, मैडम रंजीत कौर, मैडम कमल आदि मौजूद थे।

Comments


bottom of page