Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र गर्ग जिमिंदरा को मिला सम्मान


डबवाली

अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र गर्ग जिमींदारा को सम्मानित किया गया। इस दौरान राजेंद्र गर्ग जिमींदारा की धर्मपत्नी किरण गर्ग व पुत्र सुबोध गर्ग भी उनके साथ थे। यह बैठक महाकाल की नगर उज्जैन में गत 16 अप्रैल को प्रशांति होटल में राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में 22 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी शामिल हुए। मुख्य अतिथि के तौर पर महाकाल के पुजारी घनश्याम दास , महामंडलेश्वर स्वामी नारदानंद, जिला एवं सत्र नयायाधीश हरदा पीसी गुप्ता शामिल हुए। विदेशों से भी साधु संत बैठक में शामिल हुए।

इस संबंध में राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र गर्ग जिमींदारा ने बताया कि उपरोक्त बैठक में समाज के लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया गया। साथ ही वर्ष 2024 तक घर-घर जाकर समाज के 1 करोड़ लोगों को संस्था के साथ जोड़ने का निर्णय लिया गया। बैठक में महाराजा अग्रसेन जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग भी जोर-शोर से उठाई गई। इंदौर-उज्जैन मार्ग का नाम महाराजा अग्रसेन मार्ग रखने, पाठ्य पुस्तकों में अग्रसेन की जीवनी शामिल करने व भगवान अग्रसेन जी के नाम पर सिक्के जारी करने की मांग भी संस्था द्वारा उठाई गई। निर्णय लिया गया कि इन मांगों के संदर्भ में संस्था के राष्ट्रीय पदाधिकारी शीघ्र ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे व प्रदेशों के अध्यक्ष संबंधित मुख्यमंत्रियों के समक्ष उपरोक्त मांगें उठाएंगे। राजेंद्र गर्ग जिमींदारा ने राष्ट्रीय बैठक में सम्मानित करने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश अग्रवाल व बैठक में शामिल हुए मुख्य अतिथि एवं अन्य सभी अतिथियों का आभार जताया। इस बैठक में राष्ट्रीय सलाहकार बाबु रामेश्वर गर्ग, राष्ट्रीय सचिव रितेश अग्रवाल मंगल, राष्ट्रीय महामंत्री हरि ओम गर्ग, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष मृदुला अग्रवाल, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनंत खेरा गर्ग, रोहित गर्ग, राष्ट्रीय पूर्व युवा अध्यक्ष जेके जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, राष्ट्रीय संयोजक महेश अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी विचार व्यक्त किए एवं समाज को एकजुट करने का संकल्प लिया।

Comments


bottom of page