डबवाली
इंडिया प्राउड बुक ऑफ रिकॉर्डस द्वारा अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र जिमींदार गर्ग को भारत गौरव सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड उन्हें समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए दिया गया। राजेंद्र जिमींदार गर्ग ने बताया कि इंडिया प्राउड बुक ऑफ रिकॉर्डस द्वारा गत 15 अगस्त को ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसके तहत उन्होंने भी अपनी सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए आवेदन किया गया। इस पर संस्था द्वारा उन्हें 54 बार रक्तदान करने के साथ साथ गौसवा, जरुरतमंदों की सहायता व अन्य सभी क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने के लिए भारत गौरव सम्मान 2022 के लिए चुना। इसके अंतर्गत उन्हें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न व मेडल भेजकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उन्हें वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन कमीशन द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि देकर सम्मानित किया गया था।
Comments