डबवाली।
केंद्र सरकार की बेरोजगार युवा विरोधी अग्निपथ योजना के विरोध में चौटाला गांव के चौधरी देवी लाल पार्क में नौजवानों की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 19 जून को सैकड़ों नौजवान चौटाला गांव के बस स्टैंड से मुख्य बाजार तक पैदल मार्च करते हुए बाजार में विरोध स्वरूप मोदी का पुतला दहन करेंगे। काॅमरेड राकेश फगोडि़या, नत्थुराम भारुखेडा़ ने संयुक्त प्रैस बयान जारी करते हुए कहा की अग्निपथ योजना के खिलाफ पूरे देश भर में नौजवानों का गुस्सा आक्रोश जायज है। मोदी सरकार के पुलिसिया दमन को तानाशाही करार देते हुए उन्होने कहा की एक लोकतांत्रिक देश में शांतिपूर्वक प्रदर्शनों का दमन उनको तितर बितर करना व गिरफ्तारियां करना केंद्र व प्रदेश सरकार की तानाशाही मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सेना भर्ती के मामले पर युवाओं से लगातार छलावा कर रही है। वर्ष 2020 से ही सेना भर्ती बन्द है व इस दौरान देश के लाखों युवा सेना भर्ती से वंचित हुए हैं। देश के लाखों युवा पिछले तीन वर्षों से सेना भर्ती की मांग कर रहे हैं परन्तु देशभक्त व राष्ट्रभक्त होने का नाटक करने वाली केंद्र सरकार ने नियमित सेना भर्ती करने के बजाए भारतीय सेना को भी संविदाकरण, ठेकाकरण के हवाले कर दिया है। केंद्र सरकार का यह कदम युवा व देश विरोधी है। इस से सेना की गुणवत्ता पर असर पड़ेगा व उसका मनोबल कमज़ोर होगा। इस कदम से सेना में अपनी सेवाएं देने की आस लगाकर बैठे लाखों युवाओं के नियमित रोज़गार व सामाजिक सुरक्षा के सपने भी ध्वस्त हो गए है। चार वर्ष की नौकरी के बाद महज़ 22 वर्ष की उम्र ये युवा जवान बेरोजगार हो जाएगें।
फगोडि़या ने कहा कि यह सरकार जवानों के साथ आर्थिक भ्रष्टाचार भी कर रही है। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना नियमित रोज़गार को खत्म करने की साज़िश है तथा देश की सुरक्षा से समझौता है जिसे देश भर के नौजवान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे इसलिए गांव चौटाला से इलाके के नौजवान संघर्ष की शुरुआत करेंगे आगामी जो भी देश भर के नौजवानों का आह्वान होगा उसे धरातल पर लागू करेंगे बैठक में अजय, मनीष, सुधीर, गुरमीत, जितेंद्र, जयपाल, रोहित, कृष्ण सहित नौजवान साथी मौजूद रहे।
Comments