डबवाली
श्री अग्रवाल महासभा ट्रस्ट कमेटी की नईं कार्यकारिणी का गठन करने के लिए 26 अप्रैल मंगलवार को शाम 7 बजे श्री अग्रवाल धर्मशाला में महासभा सदस्यों की बैठक बुलाई गई है। इसमें तीन सदस्यीय चुनाव समिति पन्ना लाल गर्ग, डा. जीड़ी जिंदल व प्रो. दर्शन लाल गोयल की देखरेख में पदाधिकारियों का चुनाव करवाया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए निवर्तमान प्रधान सुरेश जिंदल ने बताया कि गत 31 मार्च को श्री अग्रवाल महासभा की पुरानी कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो गया था। इससे पहले 29 मार्च को महासभा सदस्यों की बैठक हुई थी जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लेकर पन्ना लाल गर्ग, डा. जीड़ी जिंदल व प्रो. दर्शन लाल गोयल पर आधारित चुनाव समिति गठित कर दी गई थी। समिति सदस्यों ने अब श्री अग्रवाल महासभा की नईं कार्यकारिणी गठित करने के लिए सभी सदस्यों की बैठक 26 अप्रैल को बुलाई है। उन्होंने सभी सदस्यों से उपरोक्त समयानुसार बैठक में पहुंच कर चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की है।
댓글