-अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय सलाहकार राजिंद्र कुमार गर्ग सहित कई पदाधिकारी सम्मानित
डबवाली
अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा द्वारा गत दिवस अग्रोहा धाम मे महिला सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश अग्रवाल व महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष मृदुला अग्रवाल ने की। समारोह में अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग व महामंत्री चढ़ती लाल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस खास मौके पर देश के २५ राज्यों से महिला प्रतिनिधियो ने भाग लिया । महासभा के राष्ट्रीय सलाहकार राजिंद्र कुमार गर्ग जिमींदार ने बताया कि कार्यक्रम में समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाली महिलाओं का सम्मानित किया गया। उपस्थित महिला पदाधिकारियों को प्रत्येक राज्य के कार्यक्रम की जानकारी दी गई व आगामी रुपरेखा बनाई गई। इसके अलावा बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सलाहकार राजिंद्र कुमार गर्ग,
प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गर्ग, प्रदेश महिला अध्यक्ष डा. शशि बाला, प्रदेश महिला संगठन मंत्री किरण बाला, प्रदेश महिला संगठन मंत्री डॉ.पूजा बांसल को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। संबोधन में बजरंग दास गर्ग ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि महिलाएं सशक्त होगी तो समाज के साथ-साथ देश भी आगे बढेगा।
वहीं, महिला प्रतिनिधियों ने महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष मृदुला अग्रवाल
के नेतृत्व में झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित शानदार झांकी प्रस्तुत की जिसकी सभी ने खूब सराहना की। विशेषकर मथुरा से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मीरा अग्रवाल के नेतृत्व में आई महिला प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों में मथुरा के सुप्रिसद्ध पेड़े भी वितरित किए। इस मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री हरिओम गर्ग, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भानु बांसल जयपुर, राष्ट्रीय संगठन मंत्री डा. हरिकृष्ण अग्रवाल खाजुवाला बीकानेर, राष्ट्रीय सलाहकार रामेश्वर दास, दर्शना बरोडिया, ऊषा गर्ग, सविता बांसल, सिरसा जिला अध्यक्ष मनीष सिंगला सहित बड़ी संख्या मेंअन्य लोग उपस्थित थे।
Comments