चंडीगढ़ राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर जननायक जनता पार्टी के सभी बड़े नेता अब पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। खासतौर पर इस बार 20 विधानसभा पर अपनी किस्मत आजमा रही जजपा के बड़े नेताओं ने पूरी ताकत लगा दी है। डा. अजय सिंह चौटाला के अलावा उनके दोनों बेटे व पत्नी भी चुनाव प्रचार अभियान में पूरे दमखक के साथ जुट गए हैं। इसी कड़ी में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला राजस्थान के खंडेला विधानसभा क्षेत्र के बरसिंहपुरा गांव में पहुंचे। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने जजपा प्रत्याशी सरदार सिंह आर्य के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया, जबकि पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने राजस्थान के हिंडोन विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार गायत्री कोली के पक्ष में रेवई गांव में वोटों की अपील की। इसी प्रकार से बाढड़ा की विधायक नैना चौटाला ने दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जजपा प्रत्याशी डा. रीटा सिंह के पक्ष में वोटों की अपील की।
अजय चौटाला व नैना चौटाला ने मांगे वोट
उल्लेखनीय है कि जननायक जनता पार्टी राजस्थान की 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है और प्रचार अभियान के तहत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को सूरतगढ़ विधानसभा सीट से जजपा प्रत्याशी पृथ्वीराज मील के पक्ष में गुरुसर मोडिया व मानेवाला गांव में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का प्रत्येक वर्ग कांग्रेस की राज्य सरकार से परेशान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और इसमें खंडेला विधानसभा की जागरूक जनता बढ़-चढक़र अपना योगदान देगी। नैना चौटाला ने दांताराम गढ़ से पार्टी की प्रत्याशी डा. रीटा सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि जजपा की हिस्सेदारी से बनने वाली सरकार में राजस्थान की जनता को हरियाणा की तर्ज पर सुविधाएं दी जाएंगी। गौरतलब है कि जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला लगातार राजस्थान में सक्रिय नजर आ रहे हैं। वैसे राजस्थान से चौधरी देवीलाल परिवार का पुराना नाता रहा है। खुद चौधरी देवीलाल साल 1989 में सीकर लोकसभा सीट से सांसद बने थे और बाद में देश के उपप्र्रधानमंत्री बने। डा. अजय सिंह चौटाला सबसे पहले 1990 में दांतारामगढ़ से विधायक चुने गए और 1993 में वे नोहर से विधायक बने थे।
हरियाणा की तर्ज पर राजस्थान की जनता को देंगे सुविधाएं: दुष्यंत चौटाला
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने खंडेला विधानसभा क्षेत्र के गांव बरसिंहपुरा में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यहां उमड़ा जनसमूह बता रहा है कि जजपा प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत दर्ज करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हरियाणा की तर्ज पर राजस्थान के लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान में बुजुर्गों को मात्र एक हजार रुपए बुढ़ापा पैंशन दी जाती है जबकि हरियाणा में तीन हजार रुपए कर दी गई है जो कि देश में सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि जजपा की राजस्थान की सरकार में हिस्सेदारी होने पर यहां 75 प्रतिशत रोजगार कानून, पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं की 50 प्रतिशत और राशन डिपो में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी देने, बेटियों के लिए निशुल्क बस पास की सुविधा देने जैसे अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए जाएंगे। इसके बाद शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राजस्थान के नीम का थाना विधानसभा क्षेत्र के गांव चला तथा सिरोही में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान की जनता बदलाव चाहती है। बीते 5 साल का कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है और यहां माफिया का राज कायम हुआ है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक माफिया, टोल माफिया, माइनिंग माफिया, सडक़ माफिया और थाना माफिया राजस्थान में हावी है और माफिया राज से राजस्थान की जनता दुखी है।
दिग्विजय सिंह ने जजपा प्रत्याशी गायत्री कोली के पक्ष में किया प्रचार
जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव व राजस्थान प्रभारी दिग्विजय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को हिंडौन विधानसभा क्षेत्र से जजपा प्रत्याशी गायत्री कोली के पक्ष में रेवई,महू,बजाना खुर्द, विजयपुर,वाईजट्ट, जटवाड़ा इत्यादि गांवों में जोरदार चुनाव प्रचार किया। उनके साथ चुनाव प्रभारी व हरियाणा सरकार में श्रम मंत्री अनूप धानक मौजूद रहे। जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने महू गांव में जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के लोगों की आंखों में चमक और युवाओं का भरोसा देखकर वह कह सकते हंै कि 25 नवंबर को आप लोगों द्वारा डाली गई वोट की 3 दिसंबर को जब वोटों की गिनती होगी तो गायत्री कोली जरूर चुनी जाएंगी। उन्होंने मतदान को सबसे बड़ा दान बताते हुए वोट का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे प्रत्याशी को वोट कीजिए जो आपके बीच का हो और आपके लिए काम करने को तैयार रहे। उन्होंने जनता को आगाह करते हुए कहा कि कुछ लोग बाहर से आकर चुनाव लडेंग़े, कुछ डरा धमका कर आपकी वोट लेंगे तो कुछ पैसे के दाम पर वोट खरीदने का काम करेंगे, लेकिन चुनाव जीतने के बाद ये लोग आपका साथ नहीं देंगे। इसलिए गायत्री कोली को वोट देकर चुनाव जितवाएं। वह विश्वास दिलाते हैं कि गायत्री कोली हमेशा उनके बीच ही रहेंगी।
Comments