अनाज मंडी में लगी भीषण आग, गेहूं की सैकड़ों की बोरियां जलकर राख
- News Team Live
- Apr 16, 2023
- 1 min read

जींद
शहर के सफीदों की नई अनाज मंडी में भीषण आग लग गई। इस घटना में सैकड़ों बोरियां जलकर राख हो गई। जिसकी कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बता दें कि बेमौसम बारिश की वजह से किसानों को भारी का नुकसान हुआ। ऐसे में प्रदेश कई जिलों में आगजनी की घटनाओं ने किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है। वहीं आज अनाज मंडी में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई है। फायर विभाग के पहुंचने से पहले ही लाखों का गेहूं जलकर राख हो गया। देखने वाली बात होगी कि इस मामले को लेकर सरकार की तरफ से क्या कदम उठाया जाता है।
Comments