भारत की स्क्वेश खिलाडी अनाहत सिंह ने बर्मिंघम में प्रतिष्ठित ब्रिटिश जूनियर ओपन टूर्नामेंट में लडकियों का अंडर-15 का खिताब जीत लिया है। 14 वर्षीय अनाहत सिंह ने फाइनल में मिस्र की सोहेला हजेम को 3-1 से पराजित किया। इस मैच में पहला सेट कांटे का रहा पर अनाहत ने जीत हासिल की।
ब्रिटिश जूनियर ओपन टूर्नामेंट हर साल जनवरी में ब्रिटेन में आयोजित होता है जिसमें दुनियाभर के श्रेष्ठ खिलाडी हिस्सा लेते हैं। इस बार का टूर्नामेंट कोविड के कारण दो वर्ष के बाद इस महीने की चार से आठ तारीख तक आयोजित
top of page
Search
bottom of page
Comments