Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

अनुसूचित जाति सर्टिफिकेट बनाने का मामला, मौजूदा पंच व महिला पर कार्रवाई


पटियाला जिले की समाना तहसील के गांव रतनहेड़ी निवासी राजू राम मौजूदा पंच पुत्र राम लाल और अमर कौर पत्नी स्व. तेजा सिंह कुलदीप नगर तहसील राजपुरा जिला पटियाला का नकली अनुसूचित जाति सर्टीफिकेट सरकार स्तर पर गठित राज्य स्तरीय स्क्रूटनी कमेटी द्वारा रद्द कर दिया गया है। सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक संबंधी मंत्री डा. बलजीत कौर ने बताया कि पाल सिंह निवासी रतनहेड़ी और अन्य द्वारा पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग को शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि राजू राम उत्तर प्रदेश से आकर यहां का निवासी बना है और उसके द्वारा पंजाब राज्य का अनुसूचित जाति सर्टीफिकेट बनाया गया है, जिस कारण वह इसका लाभ प्राप्त नहीं कर सकता है।



इसी तरह ही बलबीर सिंह पुत्र निर्मल सिंह गांव आलमपुर जिला पटियाला द्वारा आयोग को शिकायत दर्ज करवाई थी कि अमर कौर द्वारा अपने पति की मौत के बाद अनुसूचित जाति (रामदासिया) का सर्टीफिकेट बनाया गया था, जबकि उसका जन्म एवं पालन-पोषण हरियाणा में हुआ है। वह इसका लाभ प्राप्त नहीं कर सकती है। पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग द्वारा इस मामले संबंधी सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक विभाग और डिप्टी कमिश्नर पटियाला द्वारा रिपोर्ट मांगी गई थी। केस की जांच करने के उपरांत दोनों के अनुसूचित जाति सर्टीफिकेट रद्द कर दिए गए।


Comments


bottom of page