11 मार्च को सैकड़ों किसान सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक एनएचएआई प्लांट के गेट पर डालेंगे डेरा
डबवाली के गांव अबूबशहर में एनएचएआई व वीआरसी प्लांट के सामने किसानों का पक्का मोर्चा आज आठवें दिन भी जारी है। टंकी आंदोलन के बाद अब लगातार 8 दिन के संघर्ष के बावजूद शासन प्रशासन का कोई भी उच्च अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचा इसलिए आज मोर्चे पर किसानों ने उग्र आंदोलन की रूपरेखा बनाई है।
कॉमरेड राकेश फगोडि़या, जसवीर भाटी ने संयुक्त रुप से कहा की 11 मार्च को अनेक जन संगठनों के सैकड़ों किसान नौजवान एनएचआई प्लांट के गेट पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक तेरा डालेंगे और जहां जहां हाईवे का निर्माण किया जा रहा है उसे बंद करेंगे। किसानों ने कहा की 11 मार्च को इलाके के किसान नौजवान सैकड़ों की संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे अगर सरकार ने तत्काल सरचनां अवार्ड जारी नहीं किए, किसानों के अनुसार रस्ते खाल नहीं दिए गए तो आने वाले समय में क्षेत्र के किसानों के साथ-साथ पंजाब, राजस्थान तीनों सुबों के किसान डबवाली में आर पार के संघर्ष की शुरुआत करेंगे किसानों की जायज मांगों को माने बिना किसी भी सूरत में हाईवे निर्माण नहीं होने देंगे आज मोर्चे पर आत्माराम झोरड़ नथोर, मोहनलाल भाभूं, राजीव घोड़ेला, जसवीर भाटी, सुशील खीचड़,निशान्त भाभूं, अजय भाटी और अनेक किसान नौजवान उपस्थित रहे।
Comments