Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

अबूबशहर पक्का मोर्चा आज सातवें दिन जारी रहा




डबवाली

निर्माणाधीन भारतमाला नेशनल हाईवे में लंबित मांगों को लेकर गांव अबूबशहर एनएचआई प्लांट के सामने किसानों का आज सातवें दिन पक्का मोर्चा जारी रहा है। मोर्चा लगाने के बाद किसानों को उपखंड अधिकारी ने आश्वस्त किया था की सोमवार 7 मार्च को चंडीगढ़ एन एच आई के साथ बैठक होगी। आंदोलनरत किसानों ने कहा की बैठक हुई या नहीं हुई किसानों के पास कोई जानकारी नहीं है। एक बार फिर प्रशासन ने किसानों को झूठा आश्वासन दिया था क्योंकि आज सातवें दिन मंगलवार को भी कोई उच्चाअधिकारी धरनास्थल पर नहीं पहुंचा। मोर्चे पर आज दोपहर डॉक्टर केवी सिंह किसानों को समर्थन देने पहुंचे डॉक्टर केवी सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा की स्थानीय विधायक ने विधानसभा में गत दिवस भारतमाला आंदोलन को लेकर आवाज उठाई है। लेकिन जजपा भाजपा सरकार लगातार किसानों पर एक के बाद एक कुठाराघात कर रही है। केवी सिंह ने कहा कि आगे भी लगातार प्रयासरत रहेंगे किसानों से लिखित में मांगे भी लेकर गए। काॅ राकेश फगोडि़या,जसवीर भाटी,दयाराम उलाणिया ने संयुक्त रूप से कहा कि लगातार संघर्ष के बाद सरकार अवार्ड जारी नहीं कर रही और सिंचाई खाल,रास्ते भी ढंग से नहीं बनाए जा रहे हैं। ठेकेदार किसानों को मजबूर कर किसानों की मिट्टी उठाने के रुपए वसूल कर रहा है यह सरासर गुंडागर्दी है। फगोडि़या ने कहा अब शासन प्रशासन को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी है अगर आने वाली 11 मार्च तक जायज मांगों को धरातल पर लागू नहीं किया गया तो गांव गांव जाकर किसानों नौजवानों को एकजुट करेंगे और आर पार के संघर्ष की शुरुआत करेंगे आज मोर्चे पर सुशील खीचड़,मोहनलाल भाभूं,दयाराम उलाणिया,मनोज, जसप्रीत और सैकड़ों किसान नौजवान उपस्थित रहे।

Comentarios


bottom of page