बरसात व सरकार की नाकामी के कारण अबूबशहर के शेरगाडिया मोहल्ले में दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गए जिनका जायजा आज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ केवी सिंह लेने पहुंचे और उन्होंने इसका जिम्मेवार शाशन व प्रशाशन को ठहराया। क्षतिग्रस्त मकानों का जायजा लेते हुए डॉ केवी सिंह ने कहा कि गांव में पानी की निकासी के लिए जो नाला बनाया गया है उसमें गाद भरी हुई है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बार-बार प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद भी उस नाले की सफाई नहीं की गई जिसके चलते नाला बंद हो गया व बरसाती पानी लोगों के घरों में घुस गया।उन्होंने बताया कि बरसाती पानी मकानों घुसने के कारण मकानों में दरारें आ गई हैं और दो दर्जन से ज्यादा लोगों को घरों के बाहर खुले आसमान में बैठना पढ़ रहा है।
डॉ सिंह ने कहा कि गांव में सफाई के लिए जो कर्मचारी तैनात किए गए हैं और उन्हें टेंपो मुहैया कराए गए हैं, वह गांव में सफाई न करके प्राइवेट कामों में मशरूफ है जिसके चलते मोहल्ले और पूरे गांव में सफाई नहीं हो पा रही।उन्होंने कहा कि सफाई ना होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाई और मकानों में पानी घुस गया। डॉ सिंह ने कहा कि डबवाली हल्के में कुल 8 ब्लॉक हैं लेकिन 8 ब्लॉक पर केवल दो तीन अधिकारी तैनात है।उन्होंने कहा कि अगर सरकार सभी ब्लाकों में अधिकारी व स्टाफ पूरा कर देती तो अधिकारी अपने ब्लॉक के कार्य संभाल लेते लेकिन इसके विपरीत सरकार द्वारा अधिकारी पूरे न किये जाने का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
डा सिंह ने कहा कि गांव में अधिकतर कामों की जिम्मेवारी चुनी हुई पंचायतों की होती है लेकिन पिछले डेढ़ दो साल से सरकार पंचायती चुनाव नहीं करा रही जिसका खामियाजा लोग भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कोई ना कोई बहाना बनाकर पंचायती चुनावों को टाल कर अपने चहेतों को ठेके देकर उनको लाभ पहुंचाने व कमीशनखोरी का काम कर रही है जिसके चलते ग्रामीण विकास पर विराम चिन्ह लग गया है।
डॉ सिंह ने मौके पर उपायुक्त सिरसा को फोन करके प्रशासनिक अधिकारी के मार्फत मौके का मुआयना करवाकर क्षतिग्रस्त मकानों के मालिकों को बनता मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने सरकार से मांग की कि गांव के निकासी नाले की सफाई की जाए और दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाए।उन्होंने सरकार से उनके द्वारा अबूबशहर में पानी की निकासी के लिए बनाई गई योजना को मंजूरी देकर उसे पूरा करवाने की मांग की ताकि दो नहरों के मध्य स्थित इस लो लाइन गांव में पानी की निकासी हो सके।
Comments