अबोहर : पंजाब के अबोहर से दुखद खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार यहां के गांव घल्लू के नजदीक बहन से मिलने आए भाई ने संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। व्यक्ति ने किस वजह से यह कदम उठाया है इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। यह खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई
जानकारी के अनुसार निशान सिंह (34) पुत्र तोता सिंह अपनी बहन से मिलने गांव घल्लू आया था। यहां उसने आज सुबह ट्रेन के नीचे कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना की सुचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस द्वारा मृतक के बहनोई और बड़े भाई के बयानों पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है।
Comments