Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

अभय सिंह चौटाला ने बाढ़ प्रभावितों को डीजल व लंगर के लिए वितरित किए 50-50 हजार, बोले संकट.......

सिरसा(हप्र)

ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने रविवार को सिरसा जिले

के बाढ़ प्रभावित विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों का


दुख दर्द जाना और उन्हें आश्वासन दिया कि संकट की घड़ी में इनेलो उनके

साथ है। किसी भी तरह की मदद के लिए ग्रामीण उनसे संपर्क कर सकते हैं। इस

मौके पर उन्होंने विभिन्न गांवों में लंगर व डीजल के लिए 50-50 हजार

रुपये दिये साथ ही बाधों की निगरानी करने वालों को टार्च व पानी की

बोतलें वितरित की। अभय सिंह चौटाला ने ओटू हेड, रंगोई नाला, वैदवाला,

कुत्ताबढ़, कृपालपट्टी, हमायुखेड़ा, ढाणी प्रतापसिंह, रत्ताखेड़ा,

मौजूदखेड़ा, शेखुखेड़ा इत्यादि गावों का दौरा किया।


अभय सिंह के दौरे के दौरान ग्रामीणों ने उनके समक्ष खुलकर बात रखी। गांव


सिकंदरपुर व वैदवाला के ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन ने उनके गांवों में

मिट्टी डालकर बांध बना दिये हैं ऐसे में अगर कोई बीमार भी हो जाता है तो

उसे भी इलाज के लिए शहर ले जाना मुश्किल है। इसके पश्चात अभय सिंह ने

जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता को कॉल कर ग्रामीणों की समस्या से रूबरू

करवाया और कहा कि ग्रामीणों को परेशानी नहीं आना चाहिए और उन्हें आने

जाने के लिए पर्याप्त रास्ता मिलना चाहिए।





Comments


bottom of page