सैन फ्रांसिस्को:
अमरीका में इस महीने की शुरूआत में 8 महीने की बच्ची समेत भारतीय मूल के सिख परिवार के अपहरण और हत्या के आरोपी जीसस सालगाडो ने अपना जुर्म कबूल नहीं किया।
सालगाडो ने 3 अक्तूबर को आरूही, उसके माता-पिता तथा एक रिश्तेदार का बंदूक दिखाकर अपहरण कर लिया था। सालगाडो पर हत्या के 4 आरोप लगाए गए हैं। यदि वह दोषी पाया जाता है तो उसे आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। मृतकों के रिश्तेदारों ने बताया कि चारों का टर्लोक में शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम संस्कार में केवल परिवार के सदस्य शामिल होंगे।
תגובות