अमृतपाल का गांव पूरी तरह सील कर दिया है। अमृतसर स्थित अमृतपाल का गांव जल्लुपुर खेड़ा पैरामिलिट्री ने सील कर दिया है। पूरी फोर्स ने गांव को घेरा डला लिया है। गांव पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया है। इस दौरान पुलिस की अन्य टुकड़ियां भी पहुंची है। दंगा नियंत्रण, आंसु गैस गोले की गाड़ियां मंगवा ली गई हैं। पंजाब पुलिस भी भारी मात्रा में तैनात है। बता दें कि अजनाला कांड के बाद पंजाब पुलिस पर सवाल उठाए गए थे जिसके चलते यह एक्शन लिया गया है। सुबह से पुलिस अमृतपाल के पीछे लगी हुई है। अमृतपाल के पीछे पुलिस की 60 गाड़िया लगी हुई हैं।
गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह जालंधर जिले के शाहकोट जा रहे थे। इस बीच पूरी तरह मुस्तैद पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के काफिले को घेर लिया और कुछ वाहनों को रोक लिया। इस बीच पुलिस ने अमृतपाल सिंह के छह साथियों को हिरासत में ले लिया। जबकि अमृतपाल सिंह की गाड़ी आगे निकल गई, जिसका पुलिस पीछा कर रही है
Comments