Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

अमेरिका में शरण लेने के लिए इंडियन (INLD) नेशनल लोकदल के जाली लेटर पैड दिए जाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी




चंडीगढ़

 अमेरिका व अन्य विदेशी मुल्कों में नागरिकता दिलवाने हेतु एक बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। जिसमें इंडियन नेशनल लोकदल के जाली लेटर पैड दिए जाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की जा रही थी। फर्जी लेटर पैड के नीचे इनेलो सुप्रीमो चौ0 ओम प्रकाश चौटाला या इनेलो प्रधान महासचिव अभय चौटाला के फर्जी हस्ताक्षर किए जा रहे थे। जिस पर कुरुक्षेत्र के थाना थानेसर शहर में इनेलो युवा प्रदेश प्रधान महासचिव सोहन लाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके कुछ गिरफ्तारियां पुलिस द्वारा कर ली गई है।

जानकारी देते हुए सोहनलाल उर्फ सोनू शर्मा संगरौली ने बताया कि यह फर्जीवाड़ा बहुत लंबे समय से चल रहा था। जिसमें विदेश में गए बच्चों को वहां की नागरिकता लेने (वहां शरण लेने) के लिए इंडियन नेशनल लोकदल के जाली लेटर पैड पर जाली हस्ताक्षर करके दिया जा रहा था। इसमें यह लिखा जाता था कि उक्त संबंधित व्यक्ति को भाजपा से भारत में खतरा है। इससे संबंधित कागजात तैयार करवाने की एवज में एक 1-1 लाख की मोटी रकम 25000 पहले और 75000 कागज बनने के बाद लोगों से उक्त लोग ठग रहे थे।

सोनू शर्मा ने बताया कि मामला लंबे समय से इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओम प्रकाश चौटाला और इनेलो वरिष्ठ नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला के संज्ञान में था, जिन्होंने इस सकैंडल के खुलासे के लिए मेरी जिम्मेदारी लगाई थी। चौधरी चौटाला के आदेशों पर जब इस मामले की गंभीरता से जानकारियां हासिल की तो पाया कि यह लोग रोजाना 5-10 लाख रोजाना कमा रहे थे। यानि लंबे समय से चल रहे इस ठगी के कारोबार से उक्त लोग करोड़ों रुपए कमा चुके थे।

सोनू शर्मा संगरौली ने इसके लिए योजना बनाकर अपने विश्वासपात्र लोगों की टीम संगठित की और रिश्ते में भतीजे को उक्त आरोपियों के संपर्क में लाकर उनका स्टिंग ऑपरेशन भी किया। उक्त लोगों से कागज बनाने के लिए पैसों के लेनदेन तय हुए। शर्मा ने बताया कि जिस वक्त उनका यह विश्वसनीय सूत्र मौके पर कागजात की बात करने गया तो मौके पर लगभग 15- 20 लोग यही कागजात बनवाने के लिए बैठे थे, जब वह तैयार हुए कागजात उठाने गया तब भी 6-7 लोग इन कागजातों की एवज में बैठे थे यानी रोजाना 5 से 10 लाख रुपए की ठगी की जा रही थी।

Comments


bottom of page