Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

अस्पताल में ड्यूटी के दौरान महिला कर्मी ने काटी हाथ की नस, कर्मचारियों व PMO पर लगाए प्रताड़ना के आर


रेवाड़ी


रेवाडी़ जिले के नागरिक अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी ने ड्यूटी के दौरान ब्लेड से हाथ की नस काटकर खुदकुशी करने का प्रयास किया है। जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों ने महिला को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।


बताया जा रहा है कि महिला नागरिक अस्पताल की 107 नंबर फिजिशियन ओपीडी में धारूहेड़ा निवासी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर तैनात है। महिला ने हाथ की नस क्यों काटी अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है।


नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉ डॉक्टर सुदर्शन पंवार को पीड़ित महिलाकर्मी द्वारा एक शिकायत में अस्पताल के ही कुछ कर्मचारियों और पीएमओ पर प्रताड़ना के आरोप की शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद अब सीएमओ डॉ सुधा सिंह पवार पूरे मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक महिला कर्मचारी को यह कदम उठाना पड़ा। इससे लगता है कि कोई गंभीर मामला होगा।

Comments


bottom of page