आईपीएल मैंच पर सट्टा लगाते 5 काबू
- News Team Live
- May 8, 2023
- 1 min read

कालांवाली में आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे बुकी को पुलिस ने रविवार देर रात्रि रेड कर पकड़ा। वह एक रेस्टोरेंट में बैठा सट्टा खिला रहा था। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है।
आइजी स्टाफ हिसार की टीम ने सीआईए कालांवाली के साथ मिलकर आईपीएल मैच पर चल रही ऑनलाइन क्रिकेट बुक (सट्टा) की रेकी करके देसु रोड, मंडी कालांवाली के एक निजी रेस्टोरेंट पर रेड की। यहां पर आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा था।
पुलिस ने जीनत, हैप्पी कुमार निवासी मियापुर हैदराबाद, मोना, अमित कुमार, कमल कुमार, राजेश कुमार निवासी कालांवाली को मौके पर राउंडअप कियाा। इनके क़ब्ज़े से 6 बोतल शराब, 5 मोबाइल फ़ोन बरामद किए गए। साथ में ऑनलाइन क्रिकेट एप्लिकेशन, इनके व्हाट्स ऐप से मैच पर लगे पैसों का लेन देन बारे रिकॉर्ड भी मिला है। पांचों अभियुक्तों पर गैंबलिंग एक्ट, पंजाब एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
Comentarios