Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

आज के मशीनी युग में रक्तदान से नहीं कोई बड़ा दान : गर्ग



डबवाली

नगर की अग्रणी समाजसेवी संस्था सावित्रि-रोशन लाल गर्ग चैरीटेबल ट्रस्ट की ओर से चलाए जा रहे अभियान जिंदा रहकर रक्तदान-मरकर करेंगे नेत्रदान अभियान को गति देते हुए बुधवार को स्थानीय रक्तकोष में युवा समाजसेवी संदीप सिंह दीवानखेड़ा ने ट्रस्ट चेयरमैन दीपक गर्ग के सानिध्य में 10वीं बार रक्तदान किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में ट्रस्ट चेयरमैन ने कहा कि आज के मशीनी युग में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है क्योंकि आज के उन्नत वैज्ञानिक युग में भी रक्त को निर्मित नहीं किया जा सकता। रक्त केवल एक मानव से दूसरे मानव को ही दिया जा सकता है। इसलिए आज की युवा पीढ़ी को रक्तदान रूपी यज्ञ में रक्तदान करके अपनी अमूल्य आहुति देनी चाहिए। रक्तदानी संदीप सिंह दिवानखेड़ा को एसएमओ डा. एमके भादु, डा. राहुल गर्ग एवं ट्रस्ट चेयरमैन दीपक गर्ग ने सम्मानित किया।

Comentarios


bottom of page