आज
गांव अबूबशहर में एनएचएआई के कर्मचारियों ने गेहूं की पक्की हुई फसल में बुलडोजर चलाना आरंभ किया तो अबूबशहर व अन्य गांवो के किसान व महिलाएं किसान भी लठ लेकर एनएच अधिकारियों के पीछे पड़ गए किसी तरह एनएच एआई के कर्मचारियों ने हाथ पैर पकड़ कर किसानों व महिला किसानों से पीछा छुड़ाया और भविष्य में कभी भी ऐसी गलती न करने की सौगंध खाई किसान इस बात पर अड़े हुए हैं कि उन्हें पहले संरचना अवार्ड के पैसे दिए जाए और किसानों के अनुसार खाल व पुलों का निर्माण किया जाए तभी ही किसान एनएचआई को अपने खेतों में काम करने देंगे बार-बार किसानों के आंदोलन करने के बाद भी प्रशासन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है
आज काम रुकवाने वालों में दयाराम ऊलाणिया चौटाला जसवीर सिंह भाटी इंदर सिंह मनप्रीत कंबोज प्रितपाल चोटिया गुरमेल सिंह छोटू राम कड़वासरा आदि किसानों का विशेष योगदान रहा
Comments