Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

आज फिर एनएचएआई के करिंदों ने किसानों की पक्की गेहूं की फसल में बुलडोजर चलाया

आज

गांव अबूबशहर में एनएचएआई के कर्मचारियों ने गेहूं की पक्की हुई फसल में बुलडोजर चलाना आरंभ किया तो अबूबशहर व अन्य गांवो के किसान व महिलाएं किसान भी लठ लेकर एनएच अधिकारियों के पीछे पड़ गए किसी तरह एनएच एआई के कर्मचारियों ने हाथ पैर पकड़ कर किसानों व महिला किसानों से पीछा छुड़ाया और भविष्य में कभी भी ऐसी गलती न करने की सौगंध खाई किसान इस बात पर अड़े हुए हैं कि उन्हें पहले संरचना अवार्ड के पैसे दिए जाए और किसानों के अनुसार खाल व पुलों का निर्माण किया जाए तभी ही किसान एनएचआई को अपने खेतों में काम करने देंगे बार-बार किसानों के आंदोलन करने के बाद भी प्रशासन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है


आज काम रुकवाने वालों में दयाराम ऊलाणिया चौटाला जसवीर सिंह भाटी इंदर सिंह मनप्रीत कंबोज प्रितपाल चोटिया गुरमेल सिंह छोटू राम कड़वासरा आदि किसानों का विशेष योगदान रहा

Comments


bottom of page