Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

आदित्य देवीलाल ने विधायक पर की टिप्पणी विधायक अमित सिहाग ने दिया जवाब


विधायक की लोकप्रियता व जनसेवा ने चार साल से निष्क्रिय, हल्के से गायब भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य चौटाला को किया परेशान


एमएसपी व मुआवजे से वंचित किसानों को राबड़ी पीकर सोने की सलाह देने वाले आदित्य स्व: चौ.देवीलाल के नाम को कर रहे धूमिल


अपने नाम के साथ चौ.देवीलाल का नाम लगाने वाले कर रहे हैं किसानों व बुजुर्गों का अपमान


भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य चौटाला द्वारा गत दिवस विधायक अमित सिहाग के संदर्भ में की गई टिप्पणी की डबवाली कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निंदा की है। उन्होंने संयुक्त रूप से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आदित्य चौटाला द्वारा बार-बार की जा रही निम्न स्तर की बयानबाजी उनके मानसिक दिवालियापन का सूचक है।


प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस शहरी प्रधान पवन गर्ग,पूर्व पार्षद विनोद बंसल,पूर्व पार्षद रविंद्र बिंदु,विजय वर्मा,प्रवक्ता अमन भारद्वाज,गुरदीप कामरा,पार्षद सुमित अनेजा,युवा प्रधान सुमित मिढा, पार्षद भारत भूषण भारती, राकेश बाल्मीकि,गुरमेल बराड़, मनवीर मान ने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष की ईर्ष्या व अहंकार से लबरेज़ भाषा ये दर्शाती है कि उन्हें डबवाली के विकास से कोई सरोकार न होकर केवल इस बात की झंझनाहट है कि खुद नौ साल सत्ता में रहने के बावजूद जहां वह डबवाली के लिए कुछ विशेष करवाने में असफल रहे, वहीं विपक्ष के सरल प्रवृत्ति के युवा विधायक अपने संघर्ष व समर्पण से हल्के के विकास व सेवा में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा विधानसभा में लगाए गए प्रश्नों के सार्वजनिक होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा की गई प्रेसवार्ता उनकी चिंता को व्यक्त करती है कि आगामी विधानसभा सत्र में फिर से विधायक हलके के लिए कोई नई सफलता हासिल न कर लें।

कांग्रेसजनों ने भाजपा जिला अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि चुनाव लड़ने के 4 साल बाद से निष्क्रिय व हल्के से गायब रहे नेता उसे विधायक को जमीन पर उतरने का संदेश दे रहे हैं जिन्होंने कोरोना के दौरान नए-नए विधायक बनने के बावजूद आमजन की जरूरत को भांपते हुए हरियाणा का पहला ऑक्सीजन प्लांट डबवाली में स्थापित करवाने सहित फसल खरीद के लिए अनेकों खरीद केंद्र, अन्य राज्यों में फंसे हुए लोगों को वापस घर लाने, जनता को राशन,मास्क,सैनिटाइजर बांटने का काम किया, जबकि उस समय खुद भाजपा नेता सोशल मीडिया के माध्यम से पिज़्ज़ा बनाने की रेसिपी परोस रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता से विमुख मंडी बोर्ड के अध्यक्ष को वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह जी से सीख लेनी चाहिए कि दो बार चुनाव हारने के बाद भी वह कैसे जनता के बीच में रहे और निरंतर उनकी सेवा करते रहे। उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष कहते हैं की दूसरी सरकारों में डबवाली में कोई विकास कार्य नहीं हुआ,इस बयान पर कांग्रेसजनों ने भाजपा जिलाध्यक्ष को याद करवाते हुए कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह जी ने डबवाली में करोड़ों रुपए की लागत से 32 सड़कों,12 बिजली घरों, रेलवे ओवरब्रिज,मांगेंआना में फल उत्कृष्ट केंद्र, कालुआना में आरोही मॉडल स्कूल,सरकारी कन्या स्कूल की बिल्डिंग का निर्माण,डॉ भीम राव अम्बेडकर सरकारी कालेज,रत्ताखेड़ा व चट्ठा में कस्तूरबा गांधी स्कूल, सैंकड़ों खालों का निर्माण, सीवरेज-पानी की व्यवस्था सहित अनेक विकास कार्य करवाए हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर आदित्य हल्के में आए होते तो उन्हें यह विकास कार्य दिखते लेकिन वह तो भाजपा के मंत्रिमंडल का गुणगान करने में ही व्यस्त रहते हैं।


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा नेता व उनका संगठन सोशल मीडिया व मीडिया का दुरुपयोग केवल सांप्रदायिक बंटवारे,जुमलेबाजी,झूठ,भ्रामक प्रचार,निंदनीय टीका टिप्पणी करने के लिए करते हैं,उन्हें विधायक अमित सिहाग से सीख लेने की जरूरत है कि किस प्रकार शालीनता व सकारात्मकता के साथ अहम मुद्दों को तर्कसंगत तरीके से विधायक न केवल जनसंवाद करते हैं बल्कि केवल संदेश मात्र पर ही आमजन द्वारा रखी गई समस्या का समाधान करवाने का प्रयास करते हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब मानसून के समय भाजपा का अनाज मंडी में पन्ना प्रमुख कार्यक्रम था और उनके नेता सड़क पर बने खड्डा के बीच में से होकर गुजर रहे थे लेकिन उन्हें रिपेयर करवाने के लिए उनके मन में ख्याल भी नहीं आया,वहीं फेसबुक पर एक दुकानदार द्वारा संदेश भेजने पर तत्परता दिखाते हुए विधायक सिहाग ने उन गड्ढों को भरवाने का काम किया जो उनका सोशल मीडिया, फेसबुक के सकारात्मक प्रयोग का ज्वलंत उदाहरण है।

आदित्य चौटाला द्वारा विधानसभा पटल का उपहास उड़ाने की भी कांग्रेसजनों ने निंदा की है। कांग्रेसजनों ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर विधानसभा और विधानसभा पटल पर रखे गए प्रश्नों से आदित्य को इतना ही परहेज है और उन्हें नहीं लगता कि विधानसभा की कोई शक्ति है तो उन्हें चुनावी राजनीति से किनारा कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आदित्य देवीलाल का तरीका सरकारी दफ्तर में भेड़-बकरियां ले जाकर काम करवाने का होगा, लेकिन विधायक अमित सिहाग शालीनता से अपनी मांग सरकार के समक्ष रख के पूरी लगन में मेहनत से उस मांग को पूरा करवाने के लिए काम करते हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों व उनको निर्णायक नतीजों तक ले जाने के लिए किए परिश्रम की ही ताकत है कि पुलिस जिला,ब्लड बैंक, ओढां का बस स्टैंड बनने की तीन साल बाद आखिरकार शुरू होना, चौटाला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति, हड्डारोड़ी की समस्या से निजात हेतु विधायक के प्रस्ताव पर ब्लॉक स्तर पर विद्युत चलित शवदाह गृह,गौवंश के बेहतर रखरखाव के लिए शराब की बिक्री पर काऊ सेस लगना, जिम, ई लाइब्रेरी के सुझाव को बजट में स्थान मिलना, टोपीदार बंदूकों पर बैन लगना आदि की सौगात हमे मिली है।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिछले चार सालों से निष्क्रिय और हल्के से गायब भाजपा नेता विधायक अमित सिहाग द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डबवाली पुलिस जिला बनाने के लिए विधायक द्वारा किए गए परिश्रम के अनेकों परिणाम है, यहां तक की पुलिस विभाग द्वारा फिजिबिलिटी रिपोर्ट पर भी स्पष्ट रूप से विधायक का नाम अंकित किया गया है,बावजूद इसके भाजपा नेता इसको नकारते हुए खुद के प्रयास साबित कर झूठा श्रेय लेने की होड़ में है। उन्होंने कहा कि आदित्य चौटाला जिस किन्नू प्लांट व मंडी की बात कर रहे हैं असल में कांग्रेस राज के समय वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह ने इसकी शुरुआत की थी और मौजूदा सरकार ने उसे बंद करवाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि किन्नू मंडी की आवाज भी विधायक अमित सिहाग ने विधानसभा में बुलंद की थी और उसके लिए प्रयासरत हैं उस पर आज भाजपा नेता इस पर केवल राजनीति करने का काम कर रहे हैं।

कांग्रेसजनों ने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष नई घोषणाएं तो कर रहे हैं लेकिन वह बताएं कि उनकी पार्टी द्वारा की गई पुरानी घोषणाओं का क्या होगा?उन्होंने प्रश्न किया कि मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप बस स्टैंड रोड को कब चौड़ा किया जाएगा? कालूआना खरीफ चैनल को रद्द करवा जो नई नहर निकलवा रहे थे उसका क्या बना? विधायक अमित सिहाग के प्रयासों से नई सब्जी मंडी के शुरू होने की प्रक्रिया को मंडी बोर्ड के अध्यक्ष होने के नाते डबवाली की सब्जी मंडी में दुकानों का आवंटन करवा कब शुरू किया जाएगा? डबवाली से स्थानांतरित की गई अल्ट्रासाउंड मशीन को कब डबवाली में वापस लाया जाएगा?

कांग्रेसजनों ने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष अपने नाम के आगे चौ. देवीलाल जी का नाम तो लगाते हैं और खुद को किसान पुत्र कहते हैं पर मौजूदा सरकार द्वारा लाखों बुजुर्गों की पेंशन काटने व मुआवजे के लिए पानी के टैंक पर चढ़े किसानों के लिए उनके पास केवल यह संदेश होता है कि आप राबड़ी पीके सो जाओ। इस प्रकार की अवसरवादी मानसिकता से ग्रस्त भाजपा जिला अध्यक्ष, जो केवल अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए लगे हुए हैं उन्हें डबवाली के जनहित में समर्पित विधायक अमित सिहाग पर लांछन लगाने की जगह डबवाली के भले की सोचना चाहिए।





Comments


bottom of page