Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

आपरेशन थियेटर में भिड़ीं दो महिला चिकित्सक, कैंची और बोतल फेंकी


डबवाली (सिरसा) : डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में वीरवार को दो महिला चिकित्सक भिड़ गईं। गाली-गलौज के बीच एक ने दूसरी पर कैंची और सोडियम हाइपो की बोतल उछाल दी। पूरा घटनाक्रम आपरेशन थियेटर में हुआ। गनीमत रहा कि बोतल और कैंची नीचे गिर गई।


दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ अस्पताल प्रबंधन को शिकायत दर्ज करवाई है। गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सीएमओ महेंद्र भादू ने डबवाली के एसएमओ डा. सुखवंत सिंह हेयर को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। महिला चिकित्सकों में विवाद बुधवार देर रात्रि शुरू हुआ था । एक


महिला मरीज अस्पताल में आई थी जिसे रक्त चढ़ाया जाना था। इसको लेकर दोनों चिकित्सकों में ड्यूटी को लेकर विवाद हो गया। सुबह होते - होते यह विवाद गर्मा गया। सुबह एक महिला को डिलीवरी के लिए लाया गया था। इसी दौरान दोनों महिला चिकित्सक आपरेशन थियेटर में ही एक बार फिर आमने-सामने हो गईं। इस बार तू-तड़ाक होने लगी। दोनों एक-दूसरे को मारने पर उतारू हो गई। अस्पताल प्रबंधन की ओर से दोनों पक्षों को दोपहर में बुलाया गया था लेकिन नाइट ड्यूटी करके घर गई चिकित्सक नहीं पहुंची। ऐसे में समझौते के लिए शुक्रवार का दिन निर्धारित किया गया है।


Comments


bottom of page