Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

आपसी राजनीतिक छींटाकशी करने की बजाय पॉजिटिव राजनीति करके डबवाली के विकास की ओर ध्यान दें


डबवाली। विगत दो दिन पूर्व एक प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी के जिलाध्यक्ष आदित्य चौटाला की और से हल्का विधायक को फेसबुकिया नेता कहने पर राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा का विषय बन चुका है और सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर काफी वाद विवाद भी हो रहा था और इनके समर्थक एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है।

इस पर आज जेजेपी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीतां ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आज के मौजूद समय मे एक डबवाली का विधायक है तो दुसरे के पास चेयरमैनी है और दोनो के पास सरकारी कलम है।इनको आपसी राजनीतिक छींटाकशी करने की बजाय पॉजिटिव राजनीति करके डबवाली के विकास की ओर ध्यान देना चाहिए जिससे हलके के लोगो का भला हो। मसीतां ने कहा कि डबवाली के लोग बहुत समझदार हैं,उन्हें सब पता है कि कौन हल्के में लोगो की सेवा में हाजिर रहता है और कौन नही ? उन्होंने कहा कि आगामी 2024 में होने वाले वाले चुनावों में लोग बता देगे और इसका जवाब देंगे।

ReplyForward



留言


bottom of page