Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

आपस में झगड़े के कारण उठाया कदम ,पति-पत्नी ने एक साथ खत्म कर ली जिंदगी


फरीदाबाद

जिले के नवादा गांव के रहने वाले एक दंपत्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था, जिसके चलते दोनों ने ये कदम उठाया है।

नवादा गांव के रहने वाले अरुण ने अपनी पत्नी शीतल के साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों के मुताबिक वे अभी तक यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर दोनों ने आत्महत्या क्यों की। अरुण और शीतल की शादी 2015 में हुई थी। शादी के समय उम्र कम होने के चलते 2021 में शीतल का गौना कराया गया था। परिजनों के मुताबिक शीतल को पिछले साल मिसकैरेज हो गया था। अब परिजन यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर आत्महत्या की वजह क्या रही।

वहीं पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी में आपस में विवाद था, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस इस मामले में 174 की कार्यवाही कर रही है।

Commenti


bottom of page