आम आदमी पार्टी की जनहितैषी नीतियों से आप को आप को ज्वाईन करने का लिया निर्णय : कुलदीप गदराना
- News Team Live
- Apr 12, 2022
- 1 min read

डबवाली।
आम आदमी पार्टी को ज्वाईन करने के उपलक्ष में आगामी 14 अप्रैल को सिरसा स्थित रचना पैलेस में दोपहर 12 बजे आयोजित होने वाले समारोह में आमंत्रित करने के लिए मंगलवार को कुलदीप गदराना एडवोकेट व श्याम लाल मेहता ने चौटाला रोड स्थित एक निजी सभागार में प्रैसवार्ता को संबोधित किया। प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए कुलदीप गदराना एडवोकेट ने कहा कि उन्होंने 34 सालों तक कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ता से लेकर शीर्ष पदों पर रहते हुए पूरी निष्ठा से कार्य किया, लेकिन अब उन्होंने आम आदमी पार्टी की जनहितैषी नीतियों और पार्टी के संयोजक माननीय अरविंद केजरीवाल की प्रेरणा से आप को ज्वाईन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि तीन दशकों के दौरान ताऊ देवी लाल परिवार से सीएम औम प्रकाश चौटाला उनके बेटे अभय चौटाला ने उन्हें बहुत प्रताडि़त किया और उनके साथ उन्होंने लड़ाई लड़कर जीत हासिल की। उन्होंने आप के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि सभी आगामी 14 अप्रैल को सुबह 12 बजे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर समारोह की शौभा बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सभा सांसद सुशील गुप्ता समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस मौके श्याम लाल मेहता ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके प्रधान हंसपाल सरां, महिला विंग की शहरी प्रधान सुमन सचदेवा, सचिव सर्वजीत सरां, संगठन मंत्री गुरप्रीत सरां, कोषाध्यक्ष व संस्थापक सदस्य सतीश सेन, सोशल मीडिया डिंपल गोयल, पवन बांसल, मनप्रीत, हल्का कार्यकारिणी से प्रधान मलकीत सिधू, संगठन मंत्री पिंदर सरां, यूथ प्रधान गुरमीत सरां, किसान विंग के प्रधान हिम्मत सिंह, अमृतपाल सिंह सहित कई अन्य मौजूद थे।
Comentários