'आयुष्मान योजना' पर सी.एम. भगवंत मान का अहम बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पी.जी.आई. की बकाया राशि की अदायगी कर दी गई है, जल्द ही अस्पताल में इलाज शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वह अगले वर्ष तक मोहल्ला क्लीनिकों को ही इतना बढ़िया बना देंगे कि उन्हें आयुष्मान योजना की जरूरत नहीं पड़ेगी। दूसरी तरफ पंजाब के अस्पतालों को भी बढ़िया बनाया जाएगा जिसमें सभी का इलाज फ्री किया होगा।
सी.एम. मान ने कहा कि आयुष्मान योजना में कुछ ही कैटेगरी के लोग आते हैं जिन्हें इस स्कीम के अंतगर्त लाभ मिलता है और कुछ ही लोगों को इलाज फ्री होता है। आपको बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा आयुष्मान योजना के अंतगर्त पी.जी.आई. अस्पताल को पैसे की अदायगी नहीं हुई थी जिसके चलते गत दिनों से मरीजों का मुफ्त इलाज इलाज पी.जी.आई. में बंद कर दिया गया था।
تعليقات