Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

आर्थिक तंगी के चलते युवक ने भाखड़ा नहर के पास खेतों में एक पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली


पंजाब में जिस तरह से महंगाई, बेरोजगारी और अपराध अपने पैर पसार रहा है, उसी तरह आए दिन आर्थिक तंगी के चलते कोई न कोई अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा है। ऐसा ही एक मामला फत्ता मलोका कस्बे से सामने आया है। खबर मिली है कि स्थानीय कस्बा निवासी मजदूर युवक वीरा सिंह (22) पुत्र बिंदर सिंह ने आर्थिक तंगी के चलते भाखड़ा नहर के पास खेतों में एक पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक पिता बिंदर सिंह के द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के मुताबिक वह मेहनत से अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है और उसका बेटा वीरा सिंह भी उसके साथ काम करता था। अच्छा नहीं करने के कारण वह कर्ज में डूब गया। कुछ समय पहले उनका खुद का घर बिक गया था और अब वह अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं। कर्ज और आर्थिक तंगी के चलते वीरा सिंह परेशान थीं और इसी परेशानी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। इस संबंध में जांच अधिकारी सहायक थाना कमलप्रीत शर्मा ने बताया कि पुलिस ने झुनीर थाने में 174 ऑपरेशन कर पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसा को सौंप दिया है। ग्रामीणों और मजदूरों, किसान जत्थेबंदियों ने सरकार से पीड़ित परिवार को तत्काल वित्तीय सहायता प्रदान करने की मांग की है।

Comments


bottom of page