सिरसा।
शहर में इन दिनों आर्मी अधिकारी के नाम से fake कॉल्स आ रही हैं और इन कॉल्स पर ठग केक का ऑर्डर करते हैं और पेमेंट भुगतान के नाम पर क्यूआर कोड मंगवाकर ठगी का शिकार बनाते हैं। खास बात यह हैं कि लोग जागरूक हो रहे हैं और इस तरह के फ्रॉड से बच रहे हैं, लेकिन जिला पुलिस ऐसे मामलों में पल्ला झाड़ते हुए विभिन्न थानों पर बात फेंक रहे हैं।
मीडिया से बातचीत में सिमरन कंबोज ने बताया कि उसका खुद की बेकरी हैं। यहां वो केक भी बनाती हैं। उसके पास कॉल्स आई कि सिरसा आर्मी से बात कर रहे हैं और केक बनवाना हैं, जिसका डिजाइन व्हाट्सएप पर भेजा हैं।
खास बात यह हैं कि उस अधिकारी ने न तो ऑर्डर की पेमेंट पूछी और न ही देने की बात कहीं। सिमरन को संदेह हुआ तो उसने उस अधिकारी से केक बनाने के एवज में एडवांस पेमेंट की बात कहीं। इस पर अधिकारी ने कहा कि मेरे बड़े ऑफिसर आपसे बात करेंगे और वो ही पेमेंट करेंगे।
पेमेंट भेजने का प्रोसेस सबसे अलग
आर्मी अधिकारी ने सिमरन को फोन कर कहा कि आप अपने अकाउंट का क्यूआर कोड भेज दीजिए और पेमेंट ट्रांसफर हो जायेगी। अधिकारी ने कई बार सिमरन को कॉल्स कर क्यूआर कोड मांगा। लेकिन सिमरन ने नही दिया।
1930 पर कॉल की लेकिन कोई सुनवाई नहीं
सिमरन ने बताया कि उसने 1930 पर कॉल भी की थी लेकिन उसे कहा गया कि आप संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराए। यहां हम आपकी शिकायत नहीं ले सकते। इस पर सिमरन मायूस हुई और उसने आमजन से ऐसे ठगों से बचने का आह्वान किया है।
Comments