आल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी डबवाली के प्रधान परमजीत कोचर ने किया कार्यकारिणी का विस्तार
- News Team Live
- Aug 27, 2022
- 1 min read

डबवाली
आल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी डबवाली के प्रधान परमजीत कोचर ने शनिवार को संस्था के पदाधिकारियों की नियुक्ति करते हुए नईं कार्यकारिणी की घोषणा की। इसके तहत संस्था के कामकाज का संचालन करने के लिए 11 सदस्यीय टीम गठित की गई है।
इस संबंध में परमजीत कोचर ने बताया कि ओ पी सचदेवा व सत्तभूषण ग्रोवर को संस्था का मुख्य सलाहकार, सीए मनोहर ग्रोवर को ऑडिटर व पत्रकार रवि मोंगा को अनुशासन अधिकारी बनाया गया है। अन्य पदाधिकारियों में सोनू बजाज व नरेश सेठी को उपप्रधान, प्रवीण मोंगा को सचिव, सुभाष मैहता को ट्रैजरार, अध्यापक रमेश सेठी को पीआरओ व हैप्पी मोंगा को सह सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। परमजीत कोचर ने कहा कि आल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी गैर राजनीतिक संगठन है व संस्था के सभी पदाधिकारी राजनीति से दूर रहकर अरोड़ा/खत्री बिरादरी व समाजहित में कार्य करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
Comments