Breaking News
top of page

आसमान छू सकते हैं कपास के दाम पढ़ें, बारिश का कितना पड़ेगा असर


हरियाणा में कपास की फसल के दाम आसमान छू सकते हैं इसका अंदाजा अभी से ही व्यापारी लगाते देख रहे हैं कारण है हरियाणा में हुई जोरदार बारिश। दरअसल हरियाणा में इस मानसून सीजन में 8 प्रतिशत से अधिक वर्षा दर्ज की गई है इतनी वर्षा के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति है ऐसे में जिन किसानों ने कपास की फसल को गया था।

बारिश के कारण फसलों में पानी में डूबी हुई है । इसके साथ ही कई स्थानों पर तो फसल बर्बादी हो गई है। इसको लेकर एक तरफ तो के साथ मुआवजे की मांग उठा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ मैं भी देखने को मिल जाएगी कई किसानों ने अपनी खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर अब धान की बुवाई शुरू कर दी ताकि कपास में हुए नुकसान की भरपाई किया जा सके।

Commentaires


bottom of page