जिले के गांव आसाखेड़ा के सरपंच भादरराम सिंघाठिया मंगलवार को
अपने अन्य सहयोगियों सोनू सरेलिया, हंसराज दुराण व हरिसिंह सिंघाठिया को
साथ लेकर इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के विधायक अभय
सिंह चौटाला के नेतृत्व में तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर इनेलो में शामिल हो
गए। इस अवसर पर इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने इनेलो में शामिल होने वाले
सरपंच व उनके सहयोगियों का गर्मजोशी से पार्टी में स्वागत करते हुए
पार्टी की पट्टिकाएं पहनाई। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने इस अवसर पर
कहा कि आज पूरे हरियाणा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग भाजपा,
कांग्रेस व जेजेपी छोडक़र इनेलो में शामिल हो रहे हैं क्योंकि
प्रदेशवासियों को इस बात की जानकारी है कि हरियाणा और हरियाणावासियों का
भला केवल इनेलो ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय इनेलो का है
और पार्टी के सत्तासीन होते ही हरियाणा को एक बार फिर विकास के मार्ग पर
तेजी से दौड़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनेलो ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक
पार्टी है जिसमें सभी वर्गों के हित सुरक्षित हैं और इनेलो अपने
कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान देती है। विधायक अभय सिंह चौटाला ने
इनेलो में शामिल होने वालों से पार्टी की कल्याणकारी नीतियों को जन जन तक
पहुंचाकर पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत करने का आह्वान किया।
Comments