इंडिया गठबंधन को 6 सीटों पर बढ़त, बीजेपी 4 पर पिछड़ी...जानें पल-पल की ताजा अपडेट
- News Team Live
- Jun 4, 2024
- 6 min read

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। सबसे पहले पोस्ट बैलट गिने जा रहे हैं। दोपहर 2 बजे तक हार-जीत की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। बताया जा रहा है कि मतगणना के लिए हर सीट पर विधानसभा वाइज 9 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। जिनमें 10 हजार से अधिक कर्मचारियों की तैनाती की गई है। गड़बड़ी रोकने के लिए 20 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
प्रत्येक मतगणना केंद्र में 3 अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। मतगणना स्टाफ, मतगणना एजेंटों और ईवीएम मशीनों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। तीनों प्रवेश द्वार सीसीटीवी की निगरानी में होंगे। मतगणना केंद्रो पर अग्निशमन और एंबुलेंस की भी तैनाती की गई है। इस दौरान कानून व्यवस्था बाधित करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। मतगणना संबंधी कार्य पर निगरानी के लिए हरियाणा पुलिस के उच्च अधिकारियों की टीमें लगाई गई हैं।
जानें कांग्रेस कितने वोटों से आगे
अंबाला- वरुण चौधरी 27,362 वोटों से आगे
सिरसा- कुमारी सैलजा 76,484 वोटों से आगे
हिसार- जयप्रकाश 5848 वोटों से आगे
सोनीपत- सतपाल ब्रह्मचारी 4550 वोटों से आगे
रोहतक- दीपेंद्र हुड्डा 31,330 वोटों से आगे
गुरुग्राम- राज बब्बर 29095 वोटों से आगे
---------------------------------------------------------------------------जानें बीजेपी कितने वोटों से आगे
कुरुक्षेत्र- नवीन जिंदल 2452 वोटों से आगे
करनाल- मनोहर लाल खट्टर 43171 वोटों से आगे
भिवानी-महेंद्रगढ़- धर्मबीर सिंह 5167 वोटों से आगे
फरीदाबाद- कृष्णपाल गुर्जर 15276 वोटों से आग
------------------------------------------------------11.07 बजे---कुरुक्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी नवीन जिंदल 2452 वोटों से आगे-------------------------------------------------------------------------------
Edited By Manisha rana, Updated: 04 Jun, 2024 11:13 AM
A-
A+
हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। सबसे पहले पोस्ट बैलट गिने जा रहे हैं। दोपहर 2 बजे तक हार-जीत की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। बताया जा रहा है कि मतगणना के लिए हर सीट पर विधानसभा वाइज 9 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। जिनमें...
हरियाणा डेस्क : हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। सबसे पहले पोस्ट बैलट गिने जा रहे हैं। दोपहर 2 बजे तक हार-जीत की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। बताया जा रहा है कि मतगणना के लिए हर सीट पर विधानसभा वाइज 9 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। जिनमें 10 हजार से अधिक कर्मचारियों की तैनाती की गई है। गड़बड़ी रोकने के लिए 20 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।प्रत्येक मतगणना केंद्र में 3 अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। मतगणना स्टाफ, मतगणना एजेंटों और ईवीएम मशीनों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। तीनों प्रवेश द्वार सीसीटीवी की निगरानी में होंगे। मतगणना केंद्रो पर अग्निशमन और एंबुलेंस की भी तैनाती की गई है। इस दौरान कानून व्यवस्था बाधित करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। मतगणना संबंधी कार्य पर निगरानी के लिए हरियाणा पुलिस के उच्च अधिकारियों की टीमें लगाई गई हैं।LIVE UPDATE-
जानें कांग्रेस कितने वोटों से आगे
अंबाला- वरुण चौधरी 27,362 वोटों से आगे
सिरसा- कुमारी सैलजा 76,484 वोटों से आगे
हिसार- जयप्रकाश 5848 वोटों से आगे
सोनीपत- सतपाल ब्रह्मचारी 4550 वोटों से आगे
रोहतक- दीपेंद्र हुड्डा 31,330 वोटों से आगे
गुरुग्राम- राज बब्बर 29095 वोटों से आगे
---------------------------------------------------------------------------जानें बीजेपी कितने वोटों से आगे
कुरुक्षेत्र- नवीन जिंदल 2452 वोटों से आगे
करनाल- मनोहर लाल खट्टर 43171 वोटों से आगे
भिवानी-महेंद्रगढ़- धर्मबीर सिंह 5167 वोटों से आगे
फरीदाबाद- कृष्णपाल गुर्जर 15276 वोटों से आग
------------------------------------------------------11.07 बजे---कुरुक्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी नवीन जिंदल 2452 वोटों से आगे-------------------------------------------------------------------------------
और ये भी पढ़े
11.02 बजे-- कांग्रेस की हरियाणा में बढ़त, जानें कौन कितने वोटों से आगे-------------------------------------------------------------------
दीपेंद्र हुड्डा 66 हजार वोटों से ज्यादा
कुमारी शैलजा 64 हजार वोटों से ज्यादा
राज बब्बर 36,698 वोटों से आगे
वरुण चौधरी 26,947 वोटों से आगे
10.50 बजे---रोहतक में दीपेंद्र हुड्डा को मिले 1 लाख 23 हजार 304 वोट
----------------------------------------------10.32 बजे---हरियाणा में कांग्रेस 6 सीटों पर आगे
वरुण चौधरी - 22544
कुमारी सैलजा - 49119
जय प्रकाश जेपी - 676
सतपाल ब्रह्मचारी - 175
दीपेंद्र हुड्डा - 47231
राज बब्बर - 36546 वोटों से आगे
--------------------------------------------------------------10.28 बजे---हरियाणा में INDIA को 7 सीटों से बढ़त। वहीं बीजेपी को प्रदेश में 3 सीटें मिलती दिखाई दे रही है। ----------------------------------------------------------------------------------10.12 बजे----रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा 32 हजार 252 वोटों से आगे-------------------------------------------10.10 बजे----कुमारी सैलजा ने 1 लाख वोटों का आंकड़ा पार किया। उन्हें 10 हजार 620 वोट मिले।------------------------------------------------------------------10.08 बजे----अंबाला में कांग्रेस के वरुण चौधरी की लीड 21590 पर पहुंची
---------------------------------------------------------------------10.02 बजे----करनाल में खट्टर दिव्यांशु बुद्धिराजा से 11025 वोटों से आगे ------------------------------------------------------------------------------------9.42 बजे-----हिसार लोकसभा सीट से जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला को मिले 83 वोट ----------------------------------------------------------------------------------------9.41 बजे-----सिरसा लोकसभा सीट से कुमारी सैलजा 18501 वोटों से आगे------------------------------------------------------------------------------------------9.34 बजे ---- करनाल से मनोहर लाल दिव्यांशु बुद्धिराजा से 3388 वोटों से आगे
मनोहर लाल को मिले 31925 वोट कांग्रेस दिव्यांशु को मिले 28537 वोट
-------------------------------------------------------------------रोहतक लोकसभा से दीपेंद्र हुड्डा अरविंद शर्मा से 11,700 वोटों से आगे--------------------------------------------------------------------------------------------------करनाल में दिव्यांशु बुद्धिराजा आगे, खट्टर पीछे------------------------------------------------------------------------------------------------------------------हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिव्यांशु बुद्धिराजा से पीछे चल रहे है। -----------------------------------------------------------------------------------------------------------कुरुक्षेत्र से भाजपा कैंडिडेट नवीन जिंदल पीछे चल रहे
मतगणना केंद्रों पर CCTV से निगरानी
केंद्रों के आसपास यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार से लेकर पूरे मतगणना केंद्र परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं
हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। सबसे पहले पोस्ट बैलट गिने जा रहे हैं। दोपहर 2 बजे तक हार-जीत की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। बताया जा रहा है कि मतगणना के लिए हर सीट पर विधानसभा वाइज 9 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। जिनमें...
हरियाणा डेस्क : हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। सबसे पहले पोस्ट बैलट गिने जा रहे हैं। दोपहर 2 बजे तक हार-जीत की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। बताया जा रहा है कि मतगणना के लिए हर सीट पर विधानसभा वाइज 9 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। जिनमें 10 हजार से अधिक कर्मचारियों की तैनाती की गई है। गड़बड़ी रोकने के लिए 20 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।प्रत्येक मतगणना केंद्र में 3 अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। मतगणना स्टाफ, मतगणना एजेंटों और ईवीएम मशीनों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। तीनों प्रवेश द्वार सीसीटीवी की निगरानी में होंगे। मतगणना केंद्रो पर अग्निशमन और एंबुलेंस की भी तैनाती की गई है। इस दौरान कानून व्यवस्था बाधित करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। मतगणना संबंधी कार्य पर निगरानी के लिए हरियाणा पुलिस के उच्च अधिकारियों की टीमें लगाई गई हैं।LIVE UPDATE-
जानें कांग्रेस कितने वोटों से आगे
अंबाला- वरुण चौधरी 27,362 वोटों से आगे
सिरसा- कुमारी सैलजा 76,484 वोटों से आगे
हिसार- जयप्रकाश 5848 वोटों से आगे
सोनीपत- सतपाल ब्रह्मचारी 4550 वोटों से आगे
रोहतक- दीपेंद्र हुड्डा 31,330 वोटों से आगे
गुरुग्राम- राज बब्बर 29095 वोटों से आगे
---------------------------------------------------------------------------जानें बीजेपी कितने वोटों से आगे
कुरुक्षेत्र- नवीन जिंदल 2452 वोटों से आगे
करनाल- मनोहर लाल खट्टर 43171 वोटों से आगे
भिवानी-महेंद्रगढ़- धर्मबीर सिंह 5167 वोटों से आगे
फरीदाबाद- कृष्णपाल गुर्जर 15276 वोटों से आग
------------------------------------------------------11.07 बजे---कुरुक्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी नवीन जिंदल 2452 वोटों से आगे-------------------------------------------------------------------------------
और ये भी पढ़े
11.02 बजे-- कांग्रेस की हरियाणा में बढ़त, जानें कौन कितने वोटों से आगे-------------------------------------------------------------------
दीपेंद्र हुड्डा 66 हजार वोटों से ज्यादा
कुमारी शैलजा 64 हजार वोटों से ज्यादा
राज बब्बर 36,698 वोटों से आगे
वरुण चौधरी 26,947 वोटों से आगे
10.50 बजे---रोहतक में दीपेंद्र हुड्डा को मिले 1 लाख 23 हजार 304 वोट
----------------------------------------------10.32 बजे---हरियाणा में कांग्रेस 6 सीटों पर आगे
वरुण चौधरी - 22544
कुमारी सैलजा - 49119
जय प्रकाश जेपी - 676
सतपाल ब्रह्मचारी - 175
दीपेंद्र हुड्डा - 47231
राज बब्बर - 36546 वोटों से आगे
--------------------------------------------------------------10.28 बजे---हरियाणा में INDIA को 7 सीटों से बढ़त। वहीं बीजेपी को प्रदेश में 3 सीटें मिलती दिखाई दे रही है।
----------------------------------------------------------------------------------10.12 बजे----रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा 32 हजार 252 वोटों से आगे-------------------------------------------10.10 बजे--
--कुमारी सैलजा ने 1 लाख वोटों का आंकड़ा पार किया। उन्हें 10 हजार 620 वोट मिले।------------------------------------------------------------------10.08 बजे----अंबाला में कांग्रेस के वरुण चौधरी की लीड 21590 पर पहुंची
---------------------------------------------------------------------10.02 बजे----करनाल में खट्टर दिव्यांशु बुद्धिराजा से 11025 वोटों से आगे ------------------------------------------------------------------------------------9.42 बजे-----हिसार लोकसभा सीट से जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला को मिले 83 वोट ----------------------------------------------------------------------------------------
9.41 बजे-----सिरसा लोकसभा सीट से कुमारी सैलजा 18501 वोटों से आगे
------------------------------------------------------------------------------------------9.34 बजे ---- करनाल से मनोहर लाल दिव्यांशु बुद्धिराजा से 3388 वोटों से आगे
मनोहर लाल को मिले 31925 वोट कांग्रेस दिव्यांशु को मिले 28537 वोट
-------------------------------------------------------------------रोहतक लोकसभा से दीपेंद्र हुड्डा अरविंद शर्मा से 11,700 वोटों से आगे--------------------------------------------------------------------------------------------------करनाल में दिव्यांशु बुद्धिराजा आगे, खट्टर पीछे------------------------------------------------------------------------------------------------------------------हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिव्यांशु बुद्धिराजा से पीछे चल रहे है। -----------------------------------------------------------------------------------------------------------कुरुक्षेत्र से भाजपा कैंडिडेट नवीन जिंदल पीछे चल रहे
मतगणना केंद्रों पर CCTV से निगरानी
केंद्रों के आसपास यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार से लेकर पूरे मतगणना केंद्र परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।






Comments