Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

उत्तम नगर में एक सप्ताह में बंदर ने दो महिलाओं व पांच बच्चों को किया जख्मी

प्रशासन से की पकडऩे की मांग

डबवाली

शहर के वार्ड नंबर एक के उत्तम नगर एरिया के निवासी काटने वाले बंदर के आतंक से परेशान हैं। पिछले एक सप्ताह में बंदर ने दो महिलों सहित करीब पांच बच्चों पर हमला कर जख्मी कर दिया है। जिनका उपचार चल रहा है।

घायल महिला 40 वर्षीय कविता पत्नी विजेंद्र कुमार ने बताया कि बंदर उनके घर से कपड़े उठाकर ले गया ओर जब वह कपड़े उठाने गई तो बंदर ने हमला कर उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जबकि संतोष पत्नी राजपाल ने बताया कि वह सामान लेने दुकान पर जा रही थी तभी अचानक बंदर उसके पीछे लग गया ओर गिरने से जख्मी हो गई ओर बंदर ने उसे घालय कर दिया है।

शोर सुनकर परिजनों ने बंदर को भगाया ओर उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। इसी तरह गली में खेल रहे 7 वर्षीय बालक गीतांश पुत्र रजनीश कुमार, 5 वर्षीय कशिश पुत्री सोनू, 6 वर्षीय रोहित पुत्र सोनू कुमार व 6 वर्षीय जयंत पुत्र हैप्पी कुमार अलग-अलग दिन गली में खेल रहे थे।

अचानक बंदर ने हमला कर जख्मी कर दिया। उत्तम नगर निवासियों ने प्रशासन से इस काटने वाले बंदर को पकडऩे की मांग की है।

Comentarios


bottom of page