अमृतसरः
यहां के सरकारी स्कूल में 9वीं की छात्रा के साथ 11वीं की छात्राओं ने मारपीट की। लड़कियों के बीच यह लड़ाई किसी लड़के को लेकर बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा डिप्रेशन में चली गई है। परिवार का कहना है कि उनकी बेटी को सरेआम पीटा गया और उसकी वीडियो वायरल कर दी गई, जिस कारण वह डर गई है। परिवार का कहना है कि जब इस संबंधित स्कूल प्रिंसिपल से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अपनी लड़की को घर ही बिठाए, जिन लड़कियों ने मारपीट की, उन्हें भी घर बिठा दिया गया है। अब 9वीं के पेपर घर बैठ कर ही दें। परिवार ने जहां इस मामले में कार्रवाई की मांग की है, वहीं स्कूल में मोबाइल लेकर जाने पर सवाल उठाए है। दूसरी तरफ पीड़िता का कहना है कि एक लड़के के कारण यह झगड़ा हुआ है, पर उसकी किसे से कोई बातचीत नहीं है। पीड़िता ने कहा कि इस झगड़े के बाद अब मुझे स्कूल जाने से डर लग रहा है। स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि सारे मामले की जांच की जा रही है, यह वीडियो किसकी तरफ से बनाकर वायरल की गई है, पता लगाया जा रहा है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Comments