डबवाली।
कालांवाली रोड पर शनिवार को किसानों ने एनएचआई के खिलाफ धरना दिया। धरने पर बैठे किसान शमिंद्र सिंह, माघी सिंह, शिंदर सिंह, तरसेम सिंह, कौर सिंह, शिवचरण सिंह, नरेन्द्र बराड़, मंदर सिंह, जंगीर सिंह, पप्पू सिंह, नंदू सिंह, नेक सिंह, गुरदित्ता सिंह, पुष्पिंद्र सिंह, सुखा सिंह, सरदूल सिंह सहित अन्य ने बताया कि एनएच-754 की बुर्जी नंबर 30+283 पर डबवाली गांव के सभी हिस्सेदार पर सरकारी रास्ता होने के बाबजूद अंडरपास न देने के कारण और उस के साथ सर्विस लेन ना होने के बाबजूद सभी गांंववासियो ने एक साथ मिलकर एनएच अधिकारियों के खिलाफ धरना दिया और शनिवार शाम एनएच के प्रोजेक्ट मैनेजर ऊधम सिंह भी आए लेकिन इस बारे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। उनके अनुसार इस एनएच के ड्राइंग अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस यह हमारी ड्राइंग मैं नहीं है और इस गलती सुधारने की हमारी कोशिश जारी है। शनिवार देर शाम तक किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।
Kommentare