एपेक्स क्लब डबवाली ने शुरु किया पक्षियों के लिए सकोरे लगाने का अभियान
- News Team Live
- May 15, 2022
- 2 min read

डबवाली।
शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था एपेक्स क्लब डबवाली के नवनियुक्त प्रधान एपेक्सीयन सुभाष मेहता एवं एपेक्स लेडीज क्लब डबवाली की नवनियुक्त प्रधान एपेक्सीयन रिम्पल सचदेवा के सानिध्य में रविवार को संयुक्त रूप से प्रथम प्रकल्प का आगाज किया गया। जिसके अंतर्गत इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए पीने का पानी मुहैया करवाने के लिए सकोरे लगाने का अभियान शुरु किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए क्लब के पीआरओ एपेक्सीयन सुदेश आर्य ने बताया कि पहले दिन डबवाली के आदर्श रेलवे स्टेशन के सामने स्थित श्री शिव मंदिर प्रांगण व रेलवे कॉलोनी पार्क में लगे वृक्षों पर मिट्टी के 20 सकोरे टांगने का कार्य किया गया। डिस्ट्रिक्ट-5 के डीजी एपेक्सीयन अमन सुखीजा व एपेक्सीयन भूपिन्द्र सिंह सूर्या एडवोकेट ने इस पुनीत कार्य का शुभारंभ किया। इसके बाद दोनों क्लबों के सदस्यों ने मिलकर रेलवे डिग्गी रोड पर श्रीराम शरणम आश्रम तक तथा उपमंडल के गांव डबवाली में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्थित पेड़ों पर सकोरे लगाए। उन्होंने बताया कि एपेक्स क्लब की ओर से पक्षियों व वन्य जीवों तथा पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए प्रोजेक्ट लगाएगी। एपेक्सीयन आर्य ने बताया कि इन सकोरों में पानी भरने और इनकी देख-रेख की जिम्मेदारी भी क्लब सदस्यों की होगी। इसके अलावा कोर्ट परिसर में आने-जाने वाले लोगों के लिए पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए क्लब की ओर से छह मटके भी रखवाए गए हंै। जिसकी जिम्मेवारी एपेक्सीयन भूपिन्द्र सिंह सूर्या एडवोकेट ने ही संभाली है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में मलोट रोड स्थित गुरूनानक कॉलेज, राजकीय स्कूल, कोर्ट व तहसील कम्पलेक्स व अन्य स्थानों पर भी सकोरे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अन्य प्रोजेक्ट्स को लेकर भी जल्द ही क्लब की बैठक बुलाकर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस मौके क्लब प्रधान एपेक्सीयन सुभाष मेहता व एपेक्सीयन रिम्पल सचदेवा ने आमजन से अपील की है कि वे अपने घरों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर भी पक्षियों व वन्य जीवों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था अवश्य करें। अभियान के अंत में एपेक्सीयन सुदेश आर्य ने अपने आवास पर सभी सदस्यों को जलपान करवाया। इस अभियान में एपेक्स लेडीज क्लब से एपेक्सीयन प्रो. डॉ. खुशनसीब कौर सूर्या, पूजा बासंल, अमनप्रीत कौर, क्लब सैक्ट्री एपेक्सीयन कुशल गर्ग, कैशियर रमनप्रीत सिंह, पुनीत सचदेवा, साहिल सिंगला, अमनप्रीत सिंह टैगोर सहित अन्य सदस्य शामिल थे।
Comments