Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

एसवीएस में गणित विषय से सबंधित मॉडल की लगाई प्रदर्शनी

डबवाली।

उप तहसील गोरीवाला स्थित स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गणित दिवस के उपलक्ष्य में गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके की गई और बच्चों ने अपने शिक्षकों की देख-रेख में गणित विषय से सबंधित तैयार मॉडल प्रदर्शित किए गए। जिससे गणित जैसे मुश्किल विषय को भी आसानी से सीखा जा सकता है। विद्यालय कमेटी ने सभी मॉडल का अच्छे से अवलोकन किया और बच्चों से इससे सबंधित प्रश्न भी पूछे बच्चों ने सभी प्रश्नों के उत्तर बिना किसी झिझक के प्रस्तुत किए। तदोपरांत प्राथमिक विभाग के बीच गणित से संबंधित चार टीमें फ्रैंक्शन, डेसिमल, पर्सेंटेज एवं एवरेज बनाई गई। जिसमें फ्रैंक्शन विजेता एवं डेसिमल उप विजेता रहा तथा ब्रेन मास्टर फाउंडेशन में फॉर ब्रेन, मिड ब्रेन एवं हिंड ब्रेन के बीच प्रतियोगिता में विजेता हिंड ब्रेन एवं उप विजेता मिड ब्रेन टीम रही। इसी उपलक्ष्य में विद्यालय की प्राचार्या समेस्ता सुथार ने बताया कि गणित दिवस श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है, उनका जन्म 22 दिसंबर 1887 को हुआ। प्रारंभ से ही इनकी गणित विषय में रुचि थी। इन्होंने गणित को अपनी सूझ-बूझ से न केवल आसान बनाया बल्कि गणित विषय में बहुत से नए आयाम स्थापित किए। श्रीमती सुथार ने गणित प्रदर्शनी का सफल आयोजन होने पर विद्यालय के गणित शिक्षकों के साथ-साथ सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने बच्चों को गणित विषय में रुचि रखने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि श्रीनिवास रामानुजन से हमें हमेशा जीवन में आगे बढऩे तथा कुछ नया करने की शिक्षा मिलती है। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक एसएस सुथार, उप प्रबंधक एमएल बठला, सचिव मनोज सुथार, उप प्राचार्या किरण जाखड़, वरिष्ठ वर्ग के विभगाध्य्यक्ष संदीप कुमार, प्राथमिक विभाग के विभागाध्यक्ष इंदु बाला एवं जसविंद्र सिंह सहित समस्त स्टॉफ सदस्य एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।


Comentários


bottom of page