परमपिता परमात्मा के सानिध्य में बैठने से मन की शुद्धि होती है : एसके आर्य
डबवाली।
शहर की अग्रणी संस्था आर्य समाज की ओर से रविवारीय साप्ताकि हवन यज्ञ का आयोजन संस्था अध्यक्ष एसके आर्य के सानिध्य एवं ब्रह्मत्व में बड़ी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया। जिसमें मुख्य यजमान के तौर पर संस्था संरक्षक राज कुमार गर्ग लोहेवाले सहित आर्यजनों ने हवन यज्ञ में आहुतियां डाली। तदोपरांत उन्होंने वैदिक प्रार्थना पढऩे के साथ-साथ ''ओम् है जीवन हमारा ओम् प्राणाधार है...'' एवं ''हे प्रभु तुम शक्तिशाली हो बनाते सृष्टि को...'' आदि अर्थपूर्ण भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर एसके आर्य ने कहा कि संध्या और हवन यज्ञ आदि करने से जहां परमपिता परमात्मा के सानिध्य में बैठने एवं सुमिरन करने से मन की शुद्धि होती है, वहीं हवन यज्ञ करने से वायु भी शुद्ध होती है। इस मौके वरिष्ठ सदस्य कुलदीप पटवारी, श्लोक आर्य, एलआईसी के अभिकर्ता अमितराज मेहता, सुरेंद्र कुमार एलटी, अनमोल मेहता आदि मौजूद थे। शांतिपाठ के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
समाचार से संबंधित फोटो साथ संलग्न है।
Kommentare