पंजाब के सी.एम. भगवंत मान ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि वह मांग करते हैं कि भारत सरकार कनाडा की सरकार से बात कर इस मसले का हल निकाले ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। सी.एम. मान ने कहा कि कनाडा पंजाबियों का दूसरा घर है। आज पंजाब के गांवों के हर दूसरे घर का व्यक्ति विदेश में है। उन्होंने कहा कि पंजाबी जहां भी काम करते हैं मेहनत से करते हैं। अगर कोई ऐसा काम करता है तो इससे सारे पंजाबियों पर उंगली उठती है।
दोनों भाईचारे हमारे अपने हैं। इसलिए इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। मान ने कहा कि एन.आर.आई. हमारा अभिन्न अंग हैं जो अगर धर्म की राजनीति करता है तो इससे गलत कुछ और नहीं हो सकता।
क्या है कनाडा में मंदिर पर हमले का मामला?
आपको बता दें कि रविवार को कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के पास खालिस्तानी अलगाववादियों द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन कथित तौर पर मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं पर हमला किए जाने के बाद हिसंक हो गया। इसका विरोध मंदिर में भारतीय हाई कमीशन द्वारा लोगों की मदद के लिए लगाए गए काउंसलर कैंप के खिलाफ किया जा रहा था। हाई कमीशन द्वारा अकसर मंदिरों, गुरुद्वारों और ऐसे अन्य स्थानों पर वहां भारतीय लोगों और भारतीय-कनाडा के भारत से संबंधित काम के निपटारे के लिए ऐसे कैंप लगाई जाते हैं। इस कैंप का विरोध कर रहे अलगाववादियों द्वारा हमला कर दिया गया था और देखते ही देखते स्थिती गंभीर बन गई थी, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से काबू पाया
Comentarios