Breaking News
top of page

कन्या आर्शीवाद समारोह में 20 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

Updated: Mar 14, 2022




डबवाली

जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रविवार को वॉटर वर्क्स रोड पर स्थित वैष्णो माता मंदिर में कन्या आशीर्वाद समारोह का आयोजन कर 20 बेटियों के हाथ पीले करवाए। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती नैना सिंह चौटाला ने पहुंचकर सभी नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर श्रीमती नैना चौटाला द्वारा मन्दिर में पूजा अर्चना करते हुए डॉ. अजय सिंह चौटाला की दीर्घायु की कामना की और केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि कन्या आर्शीवाद विवाह कार्यक्रम का समस्त खर्च विधायक नैना सिंह ने अपने निजी कोष से किया और बेटियों को जरूरत का हर सम्भव सामान भी दिया। इसके अलावा वर और वधू पक्ष के भोजन के साथ ही उपहार की व्यवस्था की गई।





कन्या आशीर्वाद समारोह में गांव ओढ़ां की मनप्रीत कौर , पन्नीवाला मोरिका की सपिंदर कौर ,सर्वजीत कौर ,मसीतां की ममता रानी , विमला , पिपली की सीमा रानी , चोरमार खेड़ा की रमनदीप कौर , जगमाल वाली की रमनदीप कौर , मनप्रीत , देसूजोधा की लखविंदर कौर ,निलियाँवाली की वीरपाल कौर , फुल्लो की खुशदीप कौर ,उषा कौर , मौजगढ़ की अमनदीप कौर , पन्नीवाला रुलदू की वीरपाल कौर , अबूबशहर की शीला , दारेवाला की गीता ,मांगेआना की लखवीर कौर , गांव डबवाली की किरण व गांव रिसालियाखेड़ा की पूजा के हाथ पीले कर उन्हें अपना शुभ आशीष दिया।


इस अवसर पर परिणय सूत्र में बंधे नवदंपतियों को उनके उज्ज्वल जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कन्यादान को भारतीय परंपरा में श्रेष्ठतम दान माना गया है। यह कई यज्ञों से ज्यादा फलदायी माना गया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक परिवेश में एक-दूसरे की मदद करना हमारी परंपरा में शामिल हैं। समय-समय पर शहर की विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाएं भी इस तरह के आयोजन करके जरूरतमंदों की मदद करती है, जो कि मानव सेवा का बहुत बड़ा उदाहरण है। हम सभी को अपने आसपास के परिवेश में रहने वाले लोगों की हरसंभव मदद करनी चाहिए ताकि किसी व्यक्ति को संसाधनों के अभाव में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि घर में बेटी लक्ष्मी का रूप होती है। परिवार के लोग उसकी शादी को लेकर चिंतित रहते हैं, लेकिन आज यहां पर कन्या आशीर्वाद समारोह में उन्हें और वरवधू के परिजनों को जो खुशी मिली है उसे शब्दों में बयाँ नही किया जा सकता। उन्होंने कहा कि डॉ. अजय सिंह चौटाला जी के जन्मदिन के मुबारक मौके पर अपने हल्के के अपने परिवारों को आज खुशियां देने का काम किया है और उनका शुभाशीष पाया है।उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी भी हमेशा से ही हल्के के परिवारों के साथ खड़ी है और उनके सुख दुख सांझा करने का प्रयास करती है।


विधायक नैना सिंह चौटाला की उपस्थिति में नवदम्पत्तियों ने सात वचनों के साथ कुपोषण और कन्या भ्रूण हत्या रोकने की शपथ ली। इस अवसर पर 20 कन्याओं का विवाह हुआ जिसमे 16 आंनद कारज व 4 जोड़ों ने फेरे लेते हुए अपने-अपने रीति-रिवाज से विवाह कराया। इन जोड़ों ने सात फेरे लेकर जीवन भर साथ रहने का वचन दिया। नव दम्पत्तियों ने सात फेरों और सात वचनों के साथ ही भ्रूण हत्या का विरोध, बेटी के प्रति भेद-भाव नहीं करने, बेटी का स्वाभिमान एवं गौरव बनाए रखने की भी शपथ ली

Comentários

Avaliado com 0 de 5 estrelas.
Ainda sem avaliações

Adicione uma avaliação

NEWS TEAM LIVE

Subscribe Form

Thanks for submitting!

Vickey sirswal 8950062155 Sandeep Kumar 9872914246

Mandi Dabwali, Haryana, India

©2022-2024 by www.newsteamlive.in reserved all copyrights

bottom of page