Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

कबाड़ का गोदाम राख,देर रात लगी आग लाखों का नुकसान



पंजाब के जिला लुधियाना में देर रात धूरी लाइन स्थित एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। गोदाम से धुआं निकलता देख तुरंत इलाका निवासियों ने मालिक को सूचित किया। ये गोदाम कबाड़ रखने के लिए किराए पर लिया गया था।


दूर से दिख रही थी लपटें

आग की लपटें दूर से ही दिख रही थीं। आग की लपटें देख तुरंत गोदाम के मालिक और आस-पास रहते रिश्तेदारों ने पानी की बाल्टियां आदि डाल कर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी, लेकिन आग काबू नहीं हुई। इस पर फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया। गोदाम के मालिक के मुताबिक लाखों रुपए का सामान राख हो गया।


आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं

आग किस वजह से लगी अभी ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल प्राथमिक जांच के दौरान लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। आग लगने के बाद गोदाम में कई धमाके भी हुए। इलाका पुलिस ने मौके पर पहुंचे बेवजह घटनास्थल पर खड़े लोगों को खदेड़ा।


आसपास के घरों में हड़कंप

आग लगने के बाद इलाके के लोगों में भी हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकलने लगे। आग फैलते ही लोगों ने फायर कर्मचारियों की मदद करनी शुरू कर दी। लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। करीब 5 से 6 गाड़ियां आग बुझाने में लगी।

Comments


bottom of page