Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

करनाल में 45 गायों की हत्या का मामला...1 मास्टर माइंड रिमांड पर, 2 अभी भी फरार




करनाल :

करनाल जिले की फुसगढ़ गोशाला में 45 गायों को जहर देकर मौत की नींद सुलाने वाला 10 हजार रुपए का इनामी मोस्टवांटेड विजय अब पुलिस रिमांड पर है। आज रिमांड का दूसरा दिन है। रिमांड के दौरान पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वहीं इस मामले में दो और मास्टर माइंड अमर निवासी शाहबाद व अमित निवासी करनाल अभी फरार चल रहे है तथा उन दोनों पर भी 10-10 हजार रुपए का इनाम है। 2 दिन पहले किया गया था गिरफ्तार बता दें कि एसटीएफ ने गौवंश के हत्यारे विजय को 28 अप्रैल यानि दो दिन पहले ही अंबाला से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी विजय पर 10 हजार का इनाम भी रखा था। गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

धंधे को रफ्तार देने के लिए गायों को सल्फास देकर उतारा था मौत के घाट

कुछ दिन पहले खुलासा हुआ था कि गायों की मौत कम हो रही थी, जिससे आरोपियों का धंधा मंदा पड़ गया था। एक गाय की खाल, चर्बी बेचकर 8 से 10 हजार की कमाई हो जाती थी, लेकिन गाय कम मर रही थी, इसलिए अपने धंधे को रफ्तार देने के लिए मास्टर माइंड अमर ने अपने साथियों के साथ गायों को सल्फास देकर मौत के घाट उतारने की साजिश रची और अपनी साजिश में ये कामयाब भी हो चुके थे, लेकिन जब मामला सुर्खियों में आया तो प्रशासन हरकत में आया। मामले की छानबीन शुरू की गई और पहले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

जानें क्या था मामला

बीती 27 जनवरी की सुबह सूचना आई थी कि फुसगढ़ गोशाला में 45 गायों की मौत हो गई है। जिससे पूरा मामला संदिग्ध बन गया। इसे देख पूरा प्रशासन हरकत में आया था।


Comments


bottom of page