सरदूलगढ़
सब डवीजन के गांव मोजिया में किसान रशपाल सिंह 40 पुत्र अमरीक सिंह ने आर्थिक तंगी कारण कीटनाशक दवाई पीकर आत्महत्या करने का समाचार प्राप्त हुआ है। मृतक के भाई गगनदीप सिंह ने बताया कि रशपाल सिंह के परिवार में पत्नी के अलावा 2 लड़के और एक अपाहिज लड़की है। उसके बेटे की साडे तीन साल पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी जिसके इलाज पर काफी पैसा खर्च हो गया था। उसके पास सवा एकड़ जमीन है और पिछले 2 -3 साल से फसल न होने के कारण उसकी आर्थिक हालात काफी खराब हो गए थी।
जिसके कारण रशपाल सिंह के सिर पर तकरीबन साड़े 3 लाख का कर्ज हो गया था। इसके कारण वह दिमागी तौर पर परेशान रहने लगा इसी परेशानी के चलते उसने कीटनाशक दवाई पीकर आत्महत्या कर ली। इस बारे चौकी कोटधर्मू के इंचार्ज अमरीक सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी राजवीर कौर के बयान पर 174 की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। गांव वासियों वह किसान मजदूर जत्थे बंदियों ने सरकार से मांग करते कहा कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता दी जाए
Comments