Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एनडीसी और पीएमएस से संबंधित समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

एसडीएम ने एनडीसी पोर्टल की त्रुटियों को 15 दिनों में सही करने का दिया आश्वासन

डबवाली

नगर परिषद डबवाली में एनडीसी व प्रॉपर्टी टैक्स मैनेजमेंट से संबंधित लोगों को आ रही समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर केवी सिंह के नेतृत्व में एसडीएम डबवाली को एक ज्ञापन सौंपकर लोगों को आ रही समस्याओं से अवगत करवाया और पोर्टल संबंधित त्रुटियों को दूर करने की मांग की।

सौंपे गए ज्ञापन में माध्यम से डॉ केवी सिंह एवम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को बताया कि एनडीसी पोर्टल में निम्नलिखित त्रुटियां हैं:

1. कई अप्रूव्ड कॉलोनियों को अनअप्रूव्ड दिखाया गया है।

2. अधिकतर संपत्तियों को व्यवसायिक संपत्तियां दिखाया गया है। 3. पोर्टल पर अनेक मालिकों के नाम नगर परिषद रिकॉर्ड से मिलान नहीं करते।

4. पोर्टल पर अधिकतर संपत्तियों की पैमाइश गलत दिखाई गई है।

5. पोर्टल पर बकाया करों की राशि गलत दर्ज की गई है।

6. एनडीसी पोर्टल पर वर्ष 1975 से पहले बने कॉलोनियों पर भी विकास कर लगाया गया है जो कि अनुचित है क्योंकि रेगुलेशन ऑफ कॉलोनी एक्ट 1975 में लागू हुआ था।

डॉ सिंह ने एसडीएम को बताया कि हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा यशी कंसल्टेंसी कंपनी से करवाये गए सर्वे के आधार पर प्रॉपर्टी टैक्स मैनेजमेंट सिस्टम के नाम से पोर्टल शुरू किया गया है। यह सर्वे भी ठीक नहीं किया गया है। इस सर्वे में दिखाई गई संपत्तियों का मिलान एनडीसी पोर्टल से नहीं हो रहा है इस पोर्टल में भी निम्नलिखित कई त्रुटियां है:

1. कॉलोनियों के नाम गलत दर्शाए गए हैं।

2. मालिकों के नाम पैमाईश आदि गलत दर्शाया गया है।

3. पोर्टल का एनडीसी पोर्टल तथा नगरपरिषद रिकॉर्ड से मेल नहीं हो रहा।

4. कई संपत्तियों का सर्वे नहीं किया गया है तथा कई संपत्तियों को दूसरी संपत्तियों के साथ जोड़ दिया गया है।

डॉ सिंह ने कहा कि यशी कंसल्टेंसी कंपनी द्वारा डबवाली में सिर्फ 2 कर्मचारियों को तैनात किया गया है जिसके चलते नगर परिषद मंडी डबवाली में अपने प्रॉपर्टी रिकॉर्ड को ठीक करवाने के लिए शिकायतकर्ता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा कंपनी के कर्मचारियों का रवैया भी आम जनता के प्रति ठीक नहीं है। उन्होंने मांग की कि एनडीसी पोर्टल पर उपरोक्त कमियों को ठीक करके डबवाली वासियों को राहत दी जाए वह उपरोक्त कंपनी द्वारा किए गए सर्वे को रद्द करके पुनः सर्वे करवाया जाए और उक्त कंपनी को शहर में वार्ड स्तर पर सर्वे रिकॉर्ड ठीक करने के निर्देश जारी किए जाएं साथ ही शिकायत निवारण के लिए कर्मचारी बढ़ाये जाएं ताकि आमजन को सहूलियत हो सके।

डॉक्टर केवी सिंह ने चेताते हुए कहा कि अगर एनडीसी पोर्टल की कमियां 15 दिनों में सही ना की गई एवम लोगों की आ रही समस्याओं का समाधान न किया गया तो मजबूरन उन्हें धरने का रूख अख्तियार करना पड़ेगा।

एसडीएम डबवाली द्वारा डॉ सिंह एवम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया गया कि एनडीसी से संबंधित सभी लंबित फाइलों को आगामी 15 दिनों में क्लियर कर दिया जाएगा और भविष्य में आने वाली फाइलों को 15 दिनों के भीतर क्लियर कर एनडीसी जारी कर दी जाएगी। एसडीएम ने विश्वास दिलाया कि पोर्टल में जो भी स्थानीय स्तर की त्रुटियां हैं उन्हें जल्द सही कर दिया जाएगा और जो त्रुटियां विभागीय स्तर की हैं उन्हें विभाग के उच्चाधिकारियों को भेज कर सही करवा दिया जाएगा।

एसडीएम डबवाली ने डॉक्टर सिंह को विश्वास दिलवाया कि पीएमएस में जो कमियां हैं उन्हें दूर करवाने के लिए वार्ड वाइज शिविर लगाए जाएंगे जिसकी तिथि और जगह की जानकारी जल्द ही अखबारों व मुनादी के माध्यम से जनतक कर दी जाएगी।


डॉ सिंह ने एसडीएम डबवाली को कहा कि इंदिरा गांधी पेयजल योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के लोगों को पेयजल सुविधा देने के लिए 200 लीटर पानी की टंकी तथा कनेक्शन निशुल्क जारी किया गया था। मंडी डबवाली में विभाग द्वारा सभी अनुसूचित जाति की घरों में पानी की टंकी दे दी थी क्योंकि उनके घर में पानी का कनेक्शन पहले लगा हुआ था।उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इंदिरा गांधी पेयजल योजना के अंतर्गत दिए गए पानी के कनेक्शन का बिल भी भेजा जा रहा है जिस कारण सभी लोग विभाग के डिफाल्टर हो गए हैं।डॉ सिंह ने कहा कि एक परिवार में पानी का कनेक्शन तो एक है लेकिन बिल दो या तीन आ रहे हैं।उन्होंने एक घर में एक कनेक्शन दिखाकर लोगों को फालतू बिल माफ करने व अन्य फालतू कनेक्शनों को भी बंद करने की मांग की। इस पर एसडीएम डबवाली ने उपरोक्त समस्या का उचित समाधान करने का विश्वास दिलाया।

Comments


bottom of page